वन विभाग की टीम ने बाघिन को किया ट्रेंकुलाइज, रेडियो कॉलर पहनाकर रामगढ़ विषधारी के लिए रवाना हुई टीम
टीम ने ऑपरेशन को सफलता पूर्वक पूरा किया
सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व के नाका शेरपुर के अधीन क्षेत्र से ऐरोहेड के मादा शावक आरबीटी 2508 को ट्रेंकुलाइज एवं रेडियो कॉलर पहनाकर रामगढ विषधारी टाईगर रिजर्व के लिए रवाना किया गया
जयपुर। सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व के नाका शेरपुर के अधीन क्षेत्र से ऐरोहेड के मादा शावक आरबीटी 2508 को ट्रेंकुलाइज एवं रेडियो कॉलर पहनाकर रामगढ विषधारी टाईगर रिजर्व के लिए रवाना किया गया। उप वन संरक्षक डॉ.रामानन्द भाकर के नेतृत्व में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राजीव गर्ग, वन विभाग के वरिष्ठ पशुचिकित्सक डॉ. सीपी मीना, सहायक वन संरक्षक तेजस पाटील, महेश चन्द शर्मा, निखिल शर्मा, फिल्ड बायोलोजिस्ट मोहम्मद मैराज, क्षेत्रीय वन अधिकारी अश्वनी प्रताप सिंह एवं होमगार्ड जसकरण सिंह आदि की टीम ने ऑपरेशन को सफलता पूर्वक पूरा किया।
रणथम्भौर टाईगर रिजर्व में पिछले दिनों मानव पर टाईगर द्वारा हमला की घटनाओं के बाद मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक द्वारा गठित कमेटी के सिफारिश अनुसार राष्ट्रीय बाघ प्राधिकरण एवं वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति उपरान्त ऐरोहेड के मादा शावक आरबीटी 2508 को रामगढ विषधारी टाईगर रिजर्व बून्दी में शिफ्ट किया जा रहा है। आरबीटी-2508 की बहिन शावक आरबीटी-2507 को भीड एनक्लोजर में रखा गया है। वहीं ऐरोहेड के नर शावक आरबीटी-2509 को कैलादेवी वन्यजीव अभयारण्य के एनक्लोजर में रखा गया है।
Comment List