प्रदेश में आज से प्री मानसून की बारिश के आसार, जयपुर सहित कई जिलों में गर्मी से भी राहत मिलने की उम्मीद
23 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया
प्रदेश में आज से जयपुर सहित कई जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं राजस्थान में आज से प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू हो गया
जयपुर। प्रदेश में आज से जयपुर सहित कई जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं राजस्थान में आज से प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू हो गया। जोधपुर संभाग में सुबह से आसमान में बादल छाए और कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। लोगों को तेज गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली। शनिवार सुबह जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, पाली, चित्तौड़गढ़, राजसमंद में बादल छाए और हल्की हवाएं चली। जैसलमेर में अलसुबह हल्की रिमझिम बारिश हुई। जैसलमेर के अलावा बाड़मेर, जालोर के एरिया में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश-बूंदाबांदी हुई। राजधानी जयपुर में हालांकि अभी तेज धूप और गर्मी का असर बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में गर्मी और लू का रेड अलर्ट जारी किया है। जोधपुर, बाड़मेर, जालोर और चूरू में ऑरेंज अलर्ट और जैसलमेर, बीकानेर, नागौर और झुंझुनूं में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जयपुर समेत 23 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने और 20 जून से बारिश की तीव्रता व क्षेत्र में और बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। आंधी बारिश के असर से आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री गिरावट होने और हीटवेव से राहत मिल सकती है।

Comment List