बस हादसे पर बोले गहलोत : हादसे की तकनीकी जांच करे सरकार, आग लगने की असली वजह का पता लगना बेहद जरूरी
बस नई थी तो कंपनी की जिम्मेदारी बनती है
जैसलमेर में निजी बस में आग लगने की दर्दनाक मौत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि हादसे की गहन जांच कराई जानी चाहिए, ताकि स्पष्ट हो सके कि आग लगने की वजह क्या थी। जांच का विषय है कि बस में आग क्यों लगी।
जयपुर। जैसलमेर में निजी बस में आग लगने से 21 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि हादसे की गहन जांच कराई जानी चाहिए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आग लगने की वजह क्या थी और इसमें कोई तकनीकी खामी तो नहीं थी। मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि जानकारी के अनुसार यह बस करीब 10 दिन पहले ही खरीदी गई थी। ऐसे में आग लगने की असली वजह सामने आना बेहद जरूरी है। ये जांच का विषय है कि बस में आग क्यों लगी।
अगर बस नई थी तो कंपनी की जिम्मेदारी बनती है। सरकार को चाहिए कि वह कंपनी से बात करे और तकनीकी जांच करवाए। आग लगते ही दरवाजे लॉक हो जाने की बात सामने आ रही है। असलियत क्या है, यह जांच से ही पता चलेगा। ऐसे वक्त में किसी भी तरह की अनियमितता नहीं होनी चाहिए।

Comment List