गहलोत का बारिश के मौसम में बेहद सावधानी बरतने का लोगों से आग्रह, कहा- जोधपुर के करवड़ में आटिया नाले की रपट पर हुआ हादसा बेहद दुखद
गहलोत ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से यह आग्रह किया
गहलोत ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से यह आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जोधपुर के करवड़ में आटिया नाले की रपट पर हुआ हादसा बेहद दुखद है
जयपुर। जस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के करवड़ में आटिया नाले की रपट पर हुए हादसे को दुखद बताते हुए लोगों से बारिश के मौसम में जलाशयों, रपट, नदी, नाले आदि के पास बेहद सावधानी बरतने का आग्रह किया है। गहलोत ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से यह आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जोधपुर के करवड़ में आटिया नाले की रपट पर हुआ हादसा बेहद दुखद है। इस हादसे में हरिप्रकाश भंडारी एवं उनके दो परिवारिक सदस्यों का निधन अत्यंत व्यथित करने वाला है।
उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हुए ईश्वर से उन्हें इस बेहद कठिन समय में सम्बल देने एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि शनिवार को जोधपुर के प्लाईवुड कारोबारी हरिप्रकाश भंडारी की कार आटिया नाला पुलिया की रपट पर पानी के तेज बहाव में बह जाने से भंडारी सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी।

Comment List