जीएसटी जागरूकता कार्यक्रम: व्यापार और उद्योग को सशक्त बनाने की पहल
जीएसटी जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन
आरसीसीआई और डीजीटीएस अहमदाबाद द्वारा 25 नवंबर को आयोजित जीएसटी करदाता शिक्षा कार्यक्रम में व्यापारियों और उद्योग प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विशेषज्ञों ने जीएसटी अनुपालन, संशोधन और आईटीसी पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापार जगत में जागरूकता बढ़ाना था।
जयपुर। राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (RCCI) और डायरेक्टरेट जनरल ऑफ टैक्सपेयर सर्विसेज़ (DGTS), अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में 25 नवंबर को "जीएसटी करदाता शिक्षा एवं जन जागरूकता कार्यक्रम" का सफल आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य व्यापारियों, उद्योगों और पेशेवरों को जीएसटी के महत्वपूर्ण प्रावधानों, नीतिगत बदलावों और अनुपालन प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक करना था।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्यमियों, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों और कर सलाहकारों ने भाग लिया। RCCI के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने स्वागत उद्बोधन में कर संबंधी जागरूकता कार्यक्रमों को चैंबर की प्राथमिकता बताया। उन्होंने जीएसटी अनुपालन, रिफंड प्रक्रिया और आईटीसी से जुड़ी कठिनाइयों को समझने के लिए ऐसे संवादात्मक सत्रों की आवश्यकता पर बल दिया।
DGTS, अहमदाबाद के अनिल कुमार श्रीधरन और मनीष सोनकर ने जीएसटी अनुपालन, नवीनतम संशोधनों, रिटर्न फाइलिंग और इनपुट टैक्स क्रेडिट पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने DGTS के लक्ष्य को दोहराया कि यह इकाई कर व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, सरल और करदाता-हितैषी बनाने की दिशा में काम कर रही है।
इस दौरान ट्रेड प्रमोशन कौंसिल ऑफ़ इंडिया (टीपीसीआई) के सहायक निदेशक हिमांशु द्विवेदी ने सदस्यों को 6 से 8 जनवरी 2026 को यशोभूमि, नई दिल्ली में होने वाले 'इंडस फ़ूड मैन्युफैक्चरिंग एक्सपो- 2026' में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. आर. एस. जैमिनी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने का आश्वासन दिया, जिससे राजस्थान के व्यापार जगत को लाभ मिल सके।

Comment List