हवामहल स्मारक : मुख्य भाग की तरफ टिकट व्यवस्था हो तो और बढ़ सकती है पर्यटक संख्या 

पिछले जून माह की अपेक्षा इस बार बढ़े 31 हजार से अधिक पर्यटक

हवामहल स्मारक : मुख्य भाग की तरफ टिकट व्यवस्था हो तो और बढ़ सकती है पर्यटक संख्या 

पर्यटन से जुड़े लोगों का कहना है कि हवामहल स्मारक की खूबसूरती और मुकुट के समान दिखाई देने वाला इसका मुख्य भाग पर्यटकों को अधिक आकर्षित करता है।

जयपुर। हवामहल स्मारक में इस समय पर्यटकों की अच्छी तादाद देखी जा रही है। जून , 2024 में 64,104 पर्यटकों ने स्मारक विजिट की। वहीं इस बार जून, 2025 में इनकी संख्या बढ़कर 95,370 पहुंच गई। यानि कहा जाए तो 31,266 पर्यटक अधिक आए। इन आंकड़ों में खासकर भारतीय पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। पर्यटन विशेषज्ञों का मानना है कि अगर विभाग कोशिश करें तो यहां आने वाले सैलानियों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है। अभी पर्यटक त्रिपोलिया गेट की ओर से स्मारक में आते हैं। कई पर्यटक बड़ी चौपड़ से मुख्य भाग को देख चले जाते हैं।

पर्यटन से जुड़े लोगों का कहना है कि हवामहल स्मारक की खूबसूरती और मुकुट के समान दिखाई देने वाला इसका मुख्य भाग पर्यटकों को अधिक आकर्षित करता है। दूसरे राज्यों और विदेशों से आने वाले कई पर्यटक बड़ी चौपड़ की ओर मुकुट के आकार के मुख्य भाग की ओर से केवल फोटो क्लिक कर आगे चले जाते हैं। ऐसे में अगर इस ओर पुरातत्व विभाग की ओर से कोई सूचना पट्ट या प्रवेश टिकट की कोई व्यवस्था की जाए तो यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में और अधिक इजाफा हो सकता है।

इनका कहना...
पर्यटकों के लिए हवामहल स्मारक के मुख्य भाग की ओर भी प्रवेश टिकट व्यवस्था होनी चाहिए। क्योंकि कई पर्यटक केवल स्मारक के मुख्य भाग को देखकर ही आगे निकल जाते हैं। वे भी स्मारक के अंदर आकर इसकी खूबसूरती को निहारेंगे तो वाकई यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।  
-संजय कौशिक, पर्यटन विशेषज्ञ 

यहां पर्यटकों की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी करनी है तो विभाग को हवामहल स्मारक के मुख्य भाग की ओर से भी पर्यटकों के लिए टिकट आदि की व्यवस्था करनी चाहिए। क्योंकि कई पर्यटक इसके मुकुट के आकर जैसे दिखने वाले मुख्य भाग को देखकर ही चले जाते हैं। 
-मदन सिंह, पर्यटन विशेषज्ञ

Read More मुठ्ठी भर उम्मीदवारों के लिए 22 लाख के हितों की नहीं दी जा सकती बलि : हाईकोर्ट

Post Comment

Comment List

Latest News

हनुमानगढ़ में भारी बारिश से हालात खराब : कई जिलों में अलर्ट, मलबे में दबकर महिला की मौत   हनुमानगढ़ में भारी बारिश से हालात खराब : कई जिलों में अलर्ट, मलबे में दबकर महिला की मौत  
मौसम विभाग ने 11 और 12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की भी चेतावनी जारी...
बिहार में चिड़िया से टकराया इंडिगो का विमान : पायलट ने थरथराने पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित 
अष्टसखा के वंशज हैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, गोवर्धन की परिक्रमा और श्रीकृष्ण गमन पथ से गूंज रहा आस्था का स्वर
कक्षा-कक्ष में टूटी छत की पट्टी, हादसे की आशंका
टीनशेड़ के नीचे पढ़ाई, समाज के विभिन्न आयोजन होने पर पढ़ाई की छुट्टी
अब बब्बर शेर - टाइगर से लेकर भेड़िया तक को पालो, वन विभाग देगा गोद
पौधों की सुरक्षा पर हर साल लाखों की सिंचार्ई, फिर भी नजर नहीं आ रहे पौधे