दिल के मरीजों को एसएमएस नहीं जाना पड़ेगा, आरयूएचएस में एंजियोग्राफी शुरू
आपातकालीन परिस्थिति में भी हृदय रोगियों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधा
आरयूएचएस अस्पताल में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट स्थित कैथ लैब में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत लाभ प्रदान करते हुए उनकी एंजियोग्राफी की गई।
जयपुर। आरयूएचएस अस्पताल में आने वाले हृदय रोगियों को अब एंजियोग्राफी के लिए एसएमएस अस्पताल की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। राज्य सरकार ने यहां आने वाले मरीजों को बड़ी राहत देते हुए सोमवार से अस्पताल में एंजियोग्राफी की सुविधा शुरू कर दी है। अस्पताल में पहले दिन दो मरीजों की एंजियोग्राफी की गई। चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने बताया कि सवाई मानसिंह अस्पताल से मरीज भार कम करने और प्रदेशवासियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस विश्वस्तरीय चिकित्सा संस्थान उपलब्ध करवाने की सोच के साथ आरयूएचएस अस्पताल में लगातार चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार और सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब यहां एंजियोग्राफी की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है।
सोमवार को यहां चिकित्सकों ने स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में स्थापित कैथ लेब में दो कोरोनरी एंजियोग्राम किए। चिकित्सा शिक्षा सचिव ने कहा कि एंजियोग्राफी की सुविधा प्रारंभ होने से अब आरयूएचएस आने वाले हृदय रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें इस जांच के लिए अब सवाई मानसिंह अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों में रोगी को तत्काल उपचार मिल सकेगा। आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ. महेश मंगल ने बताया कि अस्पताल में हृदय रोग से ग्रसित 75 वर्षीय महिला एवं 44 वर्षीय पुरुष रोगी को भर्ती कराया गया था। चिकित्सा विशेषज्ञ ने उन्हें एंजियोग्राफी करने की सलाह दी थी। आरयूएचएस अस्पताल में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट स्थित कैथ लैब में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत लाभ प्रदान करते हुए उनकी एंजियोग्राफी की गई।
Comment List