हीटवेव : भीषण गर्मी और लू कर रही बीमार, झुलस रही त्वचा, हीट स्ट्रोक डिहाइड्रेशन, डायरिया और वायरल के मरीजों की अस्पतालों में भीड़

हार्ट, किडनी, ब्रेन और लिवर पर भी पड़ रहा है गंभीर असर

हीटवेव : भीषण गर्मी और लू कर रही बीमार, झुलस रही त्वचा, हीट स्ट्रोक डिहाइड्रेशन, डायरिया और वायरल के मरीजों की अस्पतालों में भीड़

मनोचिकित्सकों के मुताबिक बाइपोलर डिसऑर्डर, घबराहट, अनिद्रा और बेचैनी के लक्षणों वाले मरीजों की संख्या में इन दिनों इजाफा हुआ है।

जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर से आग उगलती गर्मी और लू का दौर शुरू हो गया है। तापमान फिर से 47 डिग्री के पार पहुंच गया है। ऐसे में आमजन की सेहत का मिजाज बार बार बिगड़ रहा है और घर घर में लू लगने, डायरिया, तेज सिरदर्द, हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, वायरल फीवर, त्वचा और किडनी से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आने लगी हैं। बच्चों और बुजुर्गों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है। 
एसएमएस अस्पताल, जेके लोन और अन्य प्रमुख अस्पतालों की ओपीडी में इन बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या 25-30 फीसदी तक बढ़ गई है। सरकारी और निजी अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मामले भी अचानक से बढ़ गए हैं।

डॉक्टर्स की मानें तो लू लगना या हीट स्ट्रोक कई गंभीर बीमारियों का कारण बन रहा है। लू लगने पर अगर समय से इलाज नहीं कराया तो यह हार्ट, किडनी और लिवर को फेल करने के साथ ही कोमा, ब्रेन में सूजन, एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम, मेटाबॉलिक डिस्फंक्शन, नर्व डैमेज आदि का कारण बन सकता है। वहीं भीषण गर्मी का असर मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। मनोचिकित्सकों के मुताबिक बाइपोलर डिसऑर्डर, घबराहट, अनिद्रा और बेचैनी के लक्षणों वाले मरीजों की संख्या में इन दिनों इजाफा हुआ है।

तेज धूप के कारण जल रही है त्वचा
बरस रही आग और लू के कारण इन दिनों त्वचा पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। एसएमएस अस्पताल की ओपीडी में इन दिनों त्वचा संबंधी बीमारी से पीड़ित होकर प्रतिदिन 1500 से 1700 मरीज पहुंच रहे हैं। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित पंजाबी ने बताया कि गर्मी में ज्यादा पसीना निकलना, चिपचिपाहट और नमी के कारण त्वचा को नुकसान हो रहा है। इनमें फंगल इंफेक्शन, सनबर्न, एग्जिमा, स्किन इंफेक्शन जैसी बीमारियां प्रमुख हैं। 

हीट स्ट्रोक-लू से बचने के लिए क्या करें
हर समय हाइड्रेटेड रहें। दिनभर पर्याप्त पानी पिएं, भले ही प्यास न लगे।
इलेक्ट्रोलाइट्स वाले ड्रिंक्स जैसे ओआरएस या नारियल पानी का सेवन करें। 
दिन में 11 बजे से शाम 4 बजे तक जरूरी हो तो ही बाहर निकलें।
घर से बाहर निकलते समय छाते, टोपी या सनग्लासेस का उपयोग करें।
सूती, हल्के रंग के और हवादार कपड़े पहनें।
मौसमी फल जैसे तरबूज, खीरा, नींबू पानी, बेल का शरबत आदि का सेवन करें।
अगर चक्कर, उल्टी, बुखार या बेहोशी महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Read More रॉंग साइड से आई कार ने मचाया हाहाकार : दो की मौत 11 घायल, एक बाइक और दो कारों को मारी टक्कर

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प