प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश : जयपुर में छाए बादल, कई हिस्सों में खराब होने लगे हालात
कोटा के मोड़क कस्बे में बाढ़ के हालात
प्रदेश में मॉनसून फिर से सक्रिय हो गया है।
जयपुर। प्रदेश में मॉनसून फिर से सक्रिय हो गया है। इसके असर से राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश से हालात खराब होने लगे हैं। कोटा के मोड़क कस्बे में बाढ़ के हालात हैं। घर, स्कूल, हॉस्पिटल, एटीएम तक में पानी भर गया है। चार-चार फीट तक पानी घरों में बह रहा है। चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में गूंजली नदी का पानी पुल के ऊपर से तक बह रहा है।
आधा दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क कट गया है। जवाहर सागर बांध (चित्तौड़गढ़) के 2 गेट खोलकर 34 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। इसी तरह कोटा बैराज के 5 गेट खोले गए हैं। हनुमानगढ़ के पीलीबंगा इलाके में एक पुराना पुल (जाखड़ांवाली-हनुमानगढ़ मार्ग) धंस गया। दूसरी ओर, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, ब्यावर सहित कई जिलों में बुधवार सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे मौसम खुशनुमा हो गया है।
राजधानी जयपुर में आज बादल छाए हुए हैं और शाम तक बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार आज परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पूर्वी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है और मॉनसून ट्रफ लाइन भी दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है। भारी से अतिभारी व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश का दौर आज भी दक्षिण-पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान में कहीं-कहीं जारी रहने की प्रबल संभावना है।
पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर आगामी एक सप्ताह जारी रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी तीन-चार दिन मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज होने एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

Comment List