हीरापुरा बस स्टैंड बनेगा नया ट्रांसपोर्ट हब, अजमेर रूट की 500 से अधिक बसें होंगी शिफ्ट
शहर को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी
हीरापुरा बस स्टैंड के संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जयपुर। परिवहन सचिव शुचि त्यागी के निर्देश पर हीरापुरा बस स्टैंड के संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में एडीसीपी ट्रैफिक राजेंद्र कुमार, जेसीटीसीएल, बीएसआरटीसी, स्टेज कैरिज, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज और बस यूनियन के पदाधिकारी शामिल हुए। इसमें सभी निजी बस संचालकों ने रोडवेज के साथ मिलकर अजमेर रूट की बसों को हीरापुरा शिफ्ट करने पर सहमति जताई।
अब हीरापुरा बस स्टैंड से लगभग 500 से अधिक बसों का संचालन होगा, जिनमें 160 रोडवेज, 30 लोक परिवहन, 20 स्टेज कैरिज और लगभग 300 कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बसें शामिल होंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रात्रि विश्राम करने वाली सभी बसों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सभी श्रेणियों की बसों के लिए टिकट आरक्षण विंडो भी लगाई जाएगी।
शहर से बस स्टैंड तक यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए जेसीटीसीएल की चार मार्गों पर 17 सिटी बसें चलाई जाएंगी। इसके अलावा, 100 से अधिक मिनी बसें और 500 मैजिक टेम्पो शहर में सुगम आवागमन सुनिश्चित करेंगे। जेडीए द्वारा आवश्यक तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
हीरापुरा बस स्टैंड को ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे न केवल लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि शहर को ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी।

Comment List