गृहमंत्री अमित शाह का 17 को जयपुर दौरा सहकारिता मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी करने के दिए निर्देश

गृहमंत्री अमित शाह का 17 को जयपुर दौरा सहकारिता मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

बैठक में बताया गया कि कंट्रोल रूम की स्थापना कर खण्डवार 7 प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है।

जयपुर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को जयपुर के दादिया ग्राम में प्रस्तावित सहकार एवं रोजगार उत्सव के राज्यस्तरीय समारोह को संबोधित करेंगे। सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने सोमवार को अपेक्स बैंक सभागार में शाह के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध रूप से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाएं। कार्यक्रम में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग आएंगे। ऐसे में कार्यक्रम स्थल पर हैल्प डेस्क एवं कंट्रोल रूम स्थापित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए। बैठक में बताया गया कि कंट्रोल रूम की स्थापना कर खण्डवार 7 प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है।

दूसरी ओर शाह के दौरे की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी समीक्षा की गई। परिवहन विभाग करेगा 2000 से अधिक बसों का इंतजाम:केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 17 जुलाई को जयपुर के दादिया में होने वाली सभा में बैंकों, डेयरी फॉर्मिंग व अन्य लोगों को लाने व ले जाने के लिए परिवहन विभाग करीब दो हजार बसों को अधिग्रहण करेगा। अकेले जयपुर जिले में 600 बसों की व्यवस्था की जाएगी। परिवहन विभाग निजी बसों के साथ जरूरत पड़ने पर रोडवेज बसों का अधिग्रहण किया जा सकता है। व्यवस्था और संचालन को लेकर परिवहन सचिव शुचि त्यागी ने वीसी के माध्यम से प्रदेशभर के आरटीओ और डीटीओ के साथ बैठक ली। बैठक में बसों की संख्या, संचालन व्यवस्था, रूट निर्धारण और अन्य लॉजिस्टिक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

अमित शाह के दौरे से पहले जयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर
जयपुर में केन्द्रीय गृहमंत्री शाह के 17 जुलाई को प्रस्तावित दौरे को लेकर जयपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। शाह जयपुर के दादिया गांव में आयोजित सहकार सम्मेलन में शिरकत करेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए सोमवार से ही जयपुर पुलिस ने शहरभर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। होटल, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

कमिश्नर ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा, पार्किंग और रूट की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। इस दौरान डीसीपी साउथ दिंगत आनंद भी मौजूद रहे। 

Read More राजस्थान हाईकोर्ट परिसर को बम से उडाने की फिर धमकी, सुनवाई हुई बाधित

सभी थाना क्षेत्रों में औचक चैकिंग के आदेश
कमिश्नर ने सभी एसएचओ को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सक्रिय होटल, धर्मशालाओं और सार्वजनिक स्थलों पर औचक चैकिंग करने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्नैचिंग और जेबकतरी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए विशेष निगरानी के आदेश दिए गए हैं। 

Read More यूरोप व सेंट्रल एशिया से 10 हजार किमी का सफर कर कोटा पहुंचे विदेशी परिंदे, पक्षियों की चहचहाट से गुलजार हो रहे वेटलैंड

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह