4 बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी ध्वस्त, पांच बीघा सरकारी जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त
अस्थायी अतिक्रमणों पर निगम की कार्रवाई
जोन पीआरएन साउथ स्थित गणपति एनक्लेव और पत्रकार रोड विनायक सरोवर की रोड सीमा में करीब 12 स्थानों पर चबूतरे, सीढि़यां, दीवार इत्यादि के अतिक्रमण को ध्वस्त किया।
जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने जामडोली मे करीब चार बीघा कृषि भूमि पर अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी को ध्वस्त किया। इसके साथ ही मालपुरा डूंगर सुमेल में करीब पांच बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया को जोन 10 स्थित ग्राम जामडोली में करीब चार बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति के शिव वाटिका नाम से बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। इसी प्रकार मालपुरा डूंगर सुमेल के खसरा नं. 69 जेडीए स्वामित्व की करीब पांच बीघा सरकारी भूमि पर बनाई गई बाउण्ड्री वालों को ध्वस्त किया गया।
जोन पीआरएन साउथ स्थित गणपति एनक्लेव और पत्रकार रोड विनायक सरोवर की रोड सीमा में करीब 12 स्थानों पर चबूतरे, सीढि़यां, दीवार इत्यादि के अतिक्रमण को ध्वस्त किया। जोन 13 स्थित ग्राम अन्नतपुरा में तेजाजी मंदिर के पास व्यावसायिक प्रयोजनार्थ अवैध दो दुकानों का निर्माण किए जाने पर निर्माणकर्ता को नोटिस जारी कर निर्माण हटाने के लिए पाबंद किया गया था, लेकिन निर्माणकर्ता की ओर से अवैध निर्माण नहीं हटाने पर दोनों दुकानों को सील कर दिया।
अस्थायी अतिक्रमणों पर निगम की कार्रवाई
अतिक्रमण कर यातायात में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ नगर निगम जयपुर ग्रेटर की सतर्कता शाखा ने शुक्रवार को कार्रवाई कर आठ कैंटर सामान जब्त करने के साथ ही 18 हजार रुपए कैरिंग चार्ज वसूल किया। उपायुक्त सतर्कता अजय शर्मा ने बताया कि निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार में एलबीएस कॉलेज, गोविन्द मार्ग, रविन्द्र मंच, अजमेरी गेट, कनक वृन्दावन 200 फीट बाईपास, लालरपुरा, गांधीपथ जयपुर मॉल के पास, हल्दीघाटी डी मार्ट प्रताप नगर से अस्थाई अतिक्रमणों हटाया।

Comment List