नगर निगम-व्यापार महासंघ बैठक में अहम फैसले : दुकानों पर दो डस्टबिन अनिवार्य, यूडी टैक्स को लेकर व्यापारियों को राहत
विस्तार से चर्चा करते हुए कई अहम निर्णय लिए गए
जयपुर व्यापार महासंघ और नगर निगम सीईओ गौरव सैनी की बैठक में शहर की स्वच्छता, अतिक्रमण और पार्किंग सुधार पर चर्चा हुई। सभी दुकानों में दो डस्टबिन अनिवार्य करने, व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और यूडी टैक्स शिविर आयोजित करने के निर्णय लिए गए। व्यापारियों और नागरिकों के लाभ के लिए ठोस कदम उठाने पर सहमति बनी।
जयपुर। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल एवं महामंत्री सुरेश सैनी ने नगर निगम के सीईओ गौरव सैनी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में शहर की स्वच्छता, अतिक्रमण, पार्किंग व्यवस्था एवं व्यापारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कई अहम निर्णय लिए गए।
बैठक में तय किया गया कि शहर की सभी दुकानों पर दो डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखे जाएंगे, जिससे कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाया जा सके। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने तथा बाजार क्षेत्रों में पार्किंग व्यवस्था सुधारने के लिए भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।
व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न व्यापार मंडलों के साथ नियमित बैठकें आयोजित करने पर सहमति बनी। यूडी टैक्स से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इस अवसर पर यह भी स्पष्ट किया गया कि यूडी टैक्स के नाम पर अब किसी व्यापारी को परेशान नहीं किया जाएगा तथा नोटिस जारी करने वाली संबंधित कंपनियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र बज, सेंट्रल स्पाइन व्यापार परिषद अध्यक्ष अजय अग्रवाल, चौड़ा रास्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक भारद्वाज, महामंत्री आलोक गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सोभागमल अग्रवाल, गोपीनाथ बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, महामंत्री रामकुमार सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जयपुर व्यापार महासंघ ने विश्वास जताया कि इन निर्णयों से शहर के व्यापारियों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी व्यापक लाभ मिलेगा।

Comment List