सहकारिता से समृद्धि तक : दादिया में अमित शाह ने भजनलाल सरकार की तारीफों के बांधे पुल, बोले– आने वाला युग सहकारिता का
गरीबों को सशक्त बनाने की दिशा में भारत ने दुनिया को दिशा दिखाई
भजनलाल सरकार की उपलब्धियों में ₹450 में रसोई गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल पर VAT में कटौती, और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं को अमित शाह ने ऐतिहासिक कदम बताया।
जयपुर। जयपुर के दादिया गांव में आयोजित रोजगार एवं सहकार उत्सव कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भजन लाल सरकार की जमकर सराहना करते हुए कहा कि "राजस्थान वीरों की भूमि है और अब यह विकास की भी भूमि बन रही है।" उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत प्रदेश को नमन करते हुए की। शाह ने पेपर लीक मामलों पर कड़ा एक्शन लेने के लिए भजनलाल सरकार की सराहना करते हुए कहा कि SIT गठन कर सरकार ने माफियाओं को सख्त संदेश दिया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में हुई ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए हैं, जिनमें से 3 लाख करोड़ पर कार्य शुरू हो चुका है।
भजनलाल सरकार की उपलब्धियों में ₹450 में रसोई गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल पर VAT में कटौती, और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं को अमित शाह ने ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि राजस्थान को सहकारिता के क्षेत्र में देशभर में टॉप-5 में लाने का श्रेय भी राज्य सरकार को जाता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को सुरक्षा, विकास और सहकारिता के तीन मजबूत स्तंभ दिए हैं। आतंकी हमलों पर कड़ी कार्रवाई, पुलवामा के जवाब और सहकारिता के जरिए गरीबों को सशक्त बनाने की दिशा में भारत ने दुनिया को दिशा दिखाई है।
शाह ने बताया कि—
देश में 2 लाख नए PACS बनाए जा रहे हैं, जिनमें 40,000 तैयार हैं।
98% गांवों में सहकारी सेवाएं पहुंची हैं।
31 करोड़ लोग सहकारिता से जुड़े हैं।
30% धान का क्रय-विक्रय अब सहकारिता से हो रहा है।
ऊंटनी के दूध पर रिसर्च भी कोऑपरेटिव मॉडल से शुरू हो चुका है।
अंत में शाह ने कहा कि “आने वाले 100 साल सहकारिता के होंगे,” और हर गांव-हर गरीब को इससे जोड़ने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तेजी से चल रहा है।

Comment List