झुंझुनूं में सहायक अभियंता एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी 30,000 रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

आरोपियों से पूछताछ जारी

झुंझुनूं में सहायक अभियंता एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी 30,000 रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबीचौकी झुंझुनूं को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत कार्य करता है

जयपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी झुंझुनूं इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुए नरेन्द्र सिंह सहायक प्रशासनिक अधिकारी, कार्यालय सहायक अभियंता एवीवीएनएल, ओएण्डएम चिड़ावा जिला झुंझुनूं को 30000 रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है एवं आजाद सिंह सहायक अभियंता को परिवादी से 30,000 रुपए रिश्वत की मांग करना एवं नरेन्द्र सिंह सहायक प्रशासनिक अधिकारी को देने के लिए कहना ताईद होने पर डिटेन किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबीचौकी झुंझुनूं को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत कार्य करता है। आजाद सिंह सहायक अभियंता एवं नरेन्द्र सिंह सहायक प्रशासनिक अधिकारी, कार्यालय सहायक अभियंता एवीवीएनएल, ओएण्डएम चिड़ावा जिला झुंझुनूं परिवादी की फाईलो को अप्रुव करने की एवज में परिवादी से 40000 रूपए रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे है। दौरान रिश्वत मांग सत्यापन दोनो आरोपियों द्वारा परिवादी की फाईलो को अप्रुव करने के लिए 30,000 रुपए रिश्वत की मांग करना पाया गया। 10 जून 2025 को कार्यवाही के दौरान नरेन्द्र सिंह सहायक प्रशानिक अधिकारी से रिश्वत राशि 30,000 रुपए बरामदगी की गई।

जिस पर एसीबी जयपुर रेंज के राहुल कोटोकी, उप महानिरीक्षक पुलिस-द्वितीय के सुपरवीजन में एसीबी झुंझुनूं के इस्माईल खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आज सुरेशचंद पुलिस निरीक्षक मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी आजाद सिंह सहायक अभियंता एवं नरेन्द्र सिंह सहायक प्रशासनिक अधिकारी, कार्यालय सहायक अभियंता एवीवीएनएल चिड़ावा, जिला झुंझुनूं को 30000 रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

बिहार में चिड़िया से टकराया इंडिगो का विमान : पायलट ने थरथराने पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित  बिहार में चिड़िया से टकराया इंडिगो का विमान : पायलट ने थरथराने पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित 
पटना हवाईअड्डे के निदेशक के एम मेहरा ने यहां बताया कि जरूरी प्रक्रियाओं का पालन कर विमान की सुरक्षित लैंडिंग...
अष्टसखा के वंशज हैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, गोवर्धन की परिक्रमा और श्रीकृष्ण गमन पथ से गूंज रहा आस्था का स्वर
कक्षा-कक्ष में टूटी छत की पट्टी, हादसे की आशंका
टीनशेड़ के नीचे पढ़ाई, समाज के विभिन्न आयोजन होने पर पढ़ाई की छुट्टी
अब बब्बर शेर - टाइगर से लेकर भेड़िया तक को पालो, वन विभाग देगा गोद
पौधों की सुरक्षा पर हर साल लाखों की सिंचार्ई, फिर भी नजर नहीं आ रहे पौधे
कोटा दक्षिण वार्ड 4 - वार्ड में स्टेडियम बना पर विकसित नहीं हुआ, सामुदायिक भवन की आवश्यकता