प्रदेश के गढ़ और किलों के साथ अब धार्मिक स्थल भी बन रहे सैलानियों की खास पसन्द, विदेशियों ने भी धार्मिक स्थलों पर दर्ज कराई अपनी उपस्थिति
पर्यटकीय सुविधाओं को अन्तरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जा रहा
राजस्थान घरेलू व विदेशी पर्यटकों के लिए वर्ष पर्यन्त टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया है।
जयपुर। राजस्थान घरेलू व विदेशी पर्यटकों के लिए वर्ष पर्यन्त टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया है। इस साल की पहली तिमाही जनवरी, फरवरी व मार्च में प्रदेश में अब तक 5,23,53,010 घरेलू व विदेशी पर्यटक यात्राएं कर चुके हैं।
इनमें 5,15,64,275 घरेलू व 7,88,735 विदेशी पर्यटक पर्यटक शामिल हैं। पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक दलीप सिंह राठौड़ के अनुसार प्रदेश के धार्मिक आस्था के केंद्रों पर 3,48,89,072 घरेलू पर्यटकों की यात्राएं दर्ज की गई। वहीं 86,487 विदेशियों ने भी अपनी उपस्थिति धार्मिक स्थलों पर दर्ज कराई है।
खास बात यह भी है कि प्रदेश के गढ़ व किले आज भी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। इस साल के पहले तीन महीनों में प्रदेश के गढ़ व किलों को देखने घरेलू पर्यटकों की संख्या 35,87,875 एवं विदेशी पर्यटकों की संख्या 2,33,066 रही। राठौड़ का कहना है कि राज्य सरकार की मंशा प्रदेश में विदेशी पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने के साथ-साथ घरेलू पर्यटकों की आमद को बढ़ाने की है। इसी के चलते प्रदेश के धार्मिक आस्था के केंद्रों पर पर्यटन विभाग द्वारा बुनियादी पर्यटकीय सुविधाओं को अन्तरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है।
Comment List