पीसीसी में मंत्री दरबार: धारीवाल और शकुंतला ने सुनी लोगों की समस्याएं
देवस्थान विभाग की किराया पॉलिसी के विरोध में पीसीसी पहुंचे लोग
दोनों ही मंत्रियों ने लोगों की समस्याओं पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं कुछ मामलों में अफसरों को फोन कर निर्देश भी दिए।
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बुधवार को मंत्री दरबार लगाकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर पीसीसी सचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज, मुकेश वर्मा और सचिन सरवटे मंत्रियों के सहयोग के लिए मौजूद रहे। जनसुनवाई में लोग आवासीय क्षेत्रों से जुड़ी समस्याएं जैसे आवासीय पट्टे, सड़कें, सीवरेज,स्ट्रीट लाइट, बिजली-पानी कनेक्शन के नियमों का अड़ंगा जैसे मामले लेकर पहुंचे। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने मंदिरों और उद्योगों से जुड़ी कई समस्याएं सुनी। दोनों ही मंत्रियों ने लोगों की समस्याओं पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं कुछ मामलों में अफसरों को फोन कर निर्देश भी दिए। यूडीएच से जुड़े कुछ विवादित मामलों में जल्दी ही विधिक राय लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जनसुनवाई के बाद धारीवाल ने कहा कि जितनी भी समस्याएं आज जनसुनवाई में सामने आई हैं, उन्हें हल करके जनता को राहत दी जाएगी।
देवस्थान विभाग की किराया पॉलिसी के विरोध में पीसीसी पहुंचे लोग
पीसीसी में जनसुनवाई के दौरान देवस्थान विभाग के किराएदार पहुंचे। देवस्थान विभाग की मंत्री शकुंतला रावत से मुलाकात कर नई किराया नीति को निरस्त कर पुरानी नीति ही लागू करने की गुहार लगाई। मंत्री शकुंतला रावत ने उपस्थित लोगों को जल्दी ही मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया। रावत ने कहा कि यह सरकार का फैसला था। इसलिए सभी से बात कर इस पर फैसला लिया जाएगा। मंत्री के आश्वासन के बाद लोगों ने कहा कि सरकार ने यह पॉलिसी वापस नहीं ली तो मज़बूरन आंदोलन की राह चुननी पड़ेगी।
पीसीसी में जनसुनवाई: शाहपुरा नगरपालिका चैयरमैन हटाने की बात पर पार्षदों ने किया हंगामा
पीसीसी में जनसुनवाई के दौरान मंत्री शांति धारीवाल के पास भीलवाड़ा के शाहपुरा नगरपालिका पार्षद एक शिकायत लेकर पहुंचे। जनसुनवाई में शिकायत का समाधान नहीं होने की शिकायत पर पार्षदों की बहस हो गई और सेवादल कार्यकर्ताओं से उलझने के बाद जमकर हंगामा किया।
भीलवाड़ा शाहपुरा से आए पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने हंगामा किया। प्रतिनिधिमंडल मंत्री शांति धारीवाल को शाहपुरा नगरपालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी की शिकायत करने आया था। पार्षद सोनी के खिलाफ शिकायतें बताते हुए हटाने की मांग कर रहे थे। मंत्री के जबाव से असंतुष्ट होने पर सुनवाई नहीं होने के आरोप लगाते हुए प्रतिनिधिमंडल ने नाराजगी जताई। इसी दौरान सेवादल के कार्यकर्ताओं ने रोका तो उनसे कहासुनी हो गयी। जनसुनवाई में मौजूद मंत्री शकुंतला रावत ने अलग से पार्षदों से बातचीत कर समझाइश कर मामला शांत करवाया।

Comment List