ऑपरेशन "क्लीन स्वीप" के तहत जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 90 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
कार्रवाई में सीएसटी के कांस्टेबल राजेश की अहम भूमिका रही
पुलिस आयुक्तालय जयपुर के सीएसटी (क्राइम ब्रांच) द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन "क्लीन स्वीप" के तहत अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की गई है
जयपुर। पुलिस आयुक्तालय जयपुर के सीएसटी (क्राइम ब्रांच) द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन "क्लीन स्वीप" के तहत अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। सांगानेर सदर थाना पुलिस और सीएसटी की संयुक्त टीम ने आरोपी कमलेश तंवर (21) पुत्र गोकुल तंवर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 90 ग्राम स्मैक (थैली सहित) और तस्करी में प्रयुक्त मोबाइल जब्त किया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 18 लाख रुपए बताई जा रही है।
इस कार्रवाई में सीएसटी के कांस्टेबल राजेश की अहम भूमिका रही। पुलिस उपायुक्त अपराध कुन्दन कंवरिया के निर्देशन में तथा अति. पुलिस उपायुक्त संगठित अपराध रिछपाल सिंह के निकट सुपरविजन में यह कार्रवाई अंजाम दी गई।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मूल रूप से लसूडिया गैद, तहसील अकलेरा, जिला झालावाड़ का निवासी है। उसने बताया कि उसे स्मैक उसका भाई रामविलास तंवर लाकर देता था और यह खेप जयपुर के वाटिका क्षेत्र में पवन गुर्जर को सप्लाई करनी थी। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह मौज-मस्ती और शौक पूरे करने के लिए अकलेरा से जयपुर में स्मैक की तस्करी करता था। इस संबंध में सांगानेर सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।

Comment List