Jaipur Road Accident : 13 लोगों को कुचलकर मारने वाला चालक गिरफ्तार, पुलिस से बोला- मुझसे गलती हो गई

शहर में भारी वाहन चलाने वाले शराबी चालकों पर होगी कार्रवाई

Jaipur Road Accident : 13 लोगों को कुचलकर मारने वाला चालक गिरफ्तार, पुलिस से बोला- मुझसे गलती हो गई

शराब के नशे में तेज रफ्तार में डम्पर से लोगों को रौंदने वाले चालक विराट नगर निवासी कल्याण मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के सामने चालक बोला कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है। कबूल किया कि डम्पर को चलाने से पहले उसने एक ठेके पर शराब पी थी। जब उसकी भिड़त एक वाहन से हुई तो उसने खुद को बचाने के चक्कर में राहगीरों को रौंदते हुए चलता गया। पुलिस शराब पीने के अलावा यह जानकारी जुटा रही है कि उसने कहीं और नशा तो नहीं किया था।

जयपुर। शराब के नशे में तेज रफ्तार में डम्पर से लोगों को रौंदने वाले चालक विराट नगर निवासी कल्याण मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के सामने चालक बोला कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है। कबूल किया कि डम्पर को चलाने से पहले उसने एक ठेके पर शराब पी थी। जब उसकी भिड़त एक वाहन से हुई तो उसने खुद को बचाने के चक्कर में राहगीरों को रौंदते हुए चलता गया। पुलिस शराब पीने के अलावा यह जानकारी जुटा रही है कि उसने कहीं और नशा तो नहीं किया था। इसके अलावा उसके खिलाफ पहले से कोई मुदकमा तो दर्ज नहीं है, उसने एमवी एक्ट के तहत कितनी बार यातायात नियम तोड़े हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि अब चालक अनजान बनने का प्रयास कर रहा है। स्पेशल पुलिस कमिश्नर जयपुर राहुल प्रकाश ने बताया कि चालक ने कितनी शराब पी रखी थी, इसकी जांच की जा रही है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया है।

वाहन मालिक को भी देना होगा ध्यान
हरमाड़ा इलाके में डम्पर से कुचलकर 13 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले चालक ने बड़ी मात्रा में शराब पी रखी थी। ऐसे में अब उच्चाधिकारियों की मीटिंग में मंथन हुआ है कि वाहन मालिक को भी इस बात पर ध्यान देना होगा कि वह शराब पीने वाले चालक को वाहन नहीं सौंपें। इसके भारी वाहनों में चालक के साथ एक खलासी को भी साथ रखें, जिससे वह सचेत रहकर वाहन चलाने में सहयोग कर सकें। कई बार देखा गया है कि बड़े रूट पर जाने वाले वाहन चालक अपने साथ खलासी नहीं रखते हैं। ऐसे में हादसा होने का अंदेशा ज्यादा रहता है।  

पीछे से नहीं चला पता
स्पेशल कमिश्नर ने बताया कि सोमवार दोपहर 12.54 बजे चालक कल्याण ने हादसा किया। जब सबसे पहले कार से डम्पर टकरा गया तो दोनों में बहस हो गई। बहस होने के बाद चालक कल्याण डम्पर गलत दिशा में लेकर घुस गया। तेज रफ्तार में सामने से डंपर आता दिखा तो वाहन चालकों ने अपने वाहन खुद ही साइड में कर लिए। डम्पर की रफ्तार इतनी तेज थी कि ऐसा लग रहा था कि खुले हाईवे पर चला रहा हो। चालक काफी देर तक गलत दिशा में चलाता रहा जब वह अपनी लेन में आया और डम्पर ने पीछे से लोगों को रौंदना शुरू किया। पुलिस ने 500 मीटर के दायरे के सभी सीसीटीवी खंगाले हैं। 

अलंकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के वाहनों पर शिकंजा
हरमाड़ा क्षेत्र में सड़क हादसे के बाद परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। जयपुर आरटीओ द्वितीय की टीमों ने मंगलवार को अलंकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार सोमवार को हुए हादसे में शामिल डंपर इसी कंपनी का था। इसके बाद विभाग ने विद्याधर नगर स्थित बालाजी टावर में कंपनी के अन्य वाहनों की जांच की। नियमों के विपरीत पाए गए करीब आधा दर्जन वाहनों के चालान बनाए गए। कंपनी को वाहन संचालन में मोटर वाहन अधिनियम और ट्रैफिक नियमों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वहीं विभाग की अन्य टीमें भी क्षेत्र में उतरकर बिना परमिट, ओवरलोडिंग और फिटनेस संबंधी गड़बड़ियों की जांच कर रही हैं। 

Read More साइबर अटैक अलर्ट : फर्जी वेबसाइट और फिशिंग लिंक से बचें, बैंक खाते खाली होने से रोकने के लिए जारी की एडवाइजरी

दिलाई जाएगी सख्त सजा
शराब पीकर वाहन चलाने से आप दिमागी रूप से पूरी तरह फिट नहीं रह पाते हैं। यह बहुत ही खतरनाक होता है। डंपर चालक के खिलाफ 105 बीएनएस (गैर इरादतन हत्या) में एफआईआर दर्ज की है। जिसमें उम्रकैद की सजा हैं। चालक को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इसके लाइसेंस सस्पेंशन की भी प्रकिया शुरू कर दी गई है। 
राहुल प्रकाश, 
स्पेशल पुलिस कमिश्नर, जयपुर 

Read More टटलूबाज गैंग के आरोपी गिरफ्तार : लाखों की ठगी के है आरोपी, ऐड चलाकर लोगों को पैसे डबल करने का देते थे झांसा

Post Comment

Comment List

Latest News

कालवाड़ रोड पर बड़ी दुर्घटना टली : पानी की लाइन डालते समय टूटी सीएनजी पाइपलाइन कालवाड़ रोड पर बड़ी दुर्घटना टली : पानी की लाइन डालते समय टूटी सीएनजी पाइपलाइन
जयपुर के कालवाड़ रोड पर पानी की लाइन डालते समय JCB से खुदाई के दौरान CNG पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई,...
जयपुर पुलिस का ऑपरेशन: वज्र प्रहार में 1074 ठिकानों पर दी गई दबिश, 327 अपराधी गिरफ्तार
सैकड़ों मील दूर से आता था नशे का जखीरा : मणिपुर और झारखण्ड से सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार,  21 किलो अफीम बरामद
हेमंत सोरेन एमपी-एमएलए कोर्ट के सामने हुए पेश
इजरायल से भारत को 40 हजार लाइट मशीन गनों की आपूर्ति शीघ्र 
डीके शिवकुमार दिल्ली पुलिस की ओर से भेजे गए समन पर हैरान, ईओडब्ल्यू कार्रवाई पर उठाए सवाल
‘डिजाइन थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग और इनोवेशन’ पर इंटरनेशनल वर्कशॉप : विशेषज्ञों ने लिया भाग, एआई आधारित कौशल विकास की आवश्यकता पर दिया बल