13 दिन में दूसरी बार जयपुर पहुंचे जेपी नड्डा, मोती डूंगरी मंदिर में गणेश जी के दर्शन कर बीजेपी मुख्यालय में पार्टी नेताओं से कर रहे मंथन
उनके साथ राजस्थान बीजेपी प्रभारी और चुनाव प्रभारी भी मौजूद
राजस्थान में विधानसभा चुनावी नजदीक आने के साथ ही बीजेपी जोरशोर से जुट गई है।बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज 13 दिनों में दूसरी बार जयपुर पहुंचे हैं।
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनावी नजदीक आने के साथ ही बीजेपी जोरशोर से जुट गई है।बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज 13 दिनों में दूसरी बार जयपुर पहुंचे हैं। जहां वह बीजेपी मुख्यालय में दिनभर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के साथ ही चुनावी रणनीति तैयार करेगें। इस दौरान उनके साथ राजस्थान बीजेपी प्रभारी और चुनाव प्रभारी भी मौजूद रहेंगे।
जेपी नड्डा एयरपोर्ट से सीधे मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना के बाद बीजेपी कार्यालय आए। जहां वह दिनभर बीजेपी कार्यालय में ही बैठकें लेंगे। इसके बाद शाम को दिल्ली लौट जाएंगे। नड्डा अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान पूरे समय बीजेपी कार्यालय में ही रहेंगे। इस दौरान वह कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के साथ-साथ वरिष्ठ नेताओं से अकेले में भी चर्चा कर सकते हैं।
राजस्थान में इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र नड्डा की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में विधानसभा चुनावों को लेकर आगामी रणनीति पर मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही राजस्थान बीजेपी द्वारा निकाली जाने वाली परिवर्तन यात्रा का रूट और यात्रा के नेतृत्व करने पर निर्णय होगा। 9 और 10 जुलाई को बीजेपी की सवाई माधोपुर में विजय संकल्प बैठक में प्रदेश में परिवर्तन यात्राएं निकालने का कार्यक्रम तय हुआ था।
इसमें प्रदेश में तीन परिवर्तन यात्राएं निकालने पर चर्चा की गई थी। इसमें एक यात्रा डूंगरपुर के बेणेश्वरधाम से, दूसरी हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी और तीसरी सवाईमाधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से निकालना तय हुआ हैं। लेकिन इन यात्राओं के आगे के रूट क्या होंगे। प्रदेश के कौन-कौन से नेता इन यात्राओं का नेतृत्व करेंगे। इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया था। ऐसे में अब नड्डा की बैठक इसके फैसले पर अंतिम मुहर लगा सकती है।
13 दिन में दूसरी बार जयपुर आए
नड्डा जेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इससे पहले 16 जुलाई को जयपुर आए थे। यहां उन्होंने प्रदेश बीजेपी के नहीं सहेगा राजस्थान अभियान की शुरुआत की थी। जयपुर के बीलवा में जेपी नड्डा की सभा आयोजित हुई थी। वहीं कल फिर से जेपी नड्डा जयपुर आ रहे हैं। नहीं सहेगा राजस्थान अभियान पूरे राजस्थान में चल रहा है। 1 अगस्त को जयपुर में बड़े प्रदर्शन के साथ यह अभियान समाप्त होगा।

Comment List