जूली ने सीएम को पत्र लिखकर सड़क निर्माण में राजनीतिक पक्षपात का लगाया आरोप

नॉन पैचेबल सड़कों के निर्माण हेतु 10 करोड़ रूपए स्वीकृत किए जाने की घोषणा की

जूली ने सीएम को पत्र लिखकर सड़क निर्माण में राजनीतिक पक्षपात का लगाया आरोप

राजस्थान विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने वक्तव्य जारी कर सड़क निर्माण में राजनीतिक पक्षपात किये जाने को लोकतांत्रिक परम्पराओं का अपमान बताया है। 

जयपुर। राजस्थान विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने वक्तव्य जारी कर सड़क निर्माण में राजनीतिक पक्षपात किये जाने को लोकतांत्रिक परम्पराओं का अपमान बताया है। जूली ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में मिसिंग लिंक एवं नॉन पैचेबल सड़कों के निर्माण हेतु 10 करोड़ रूपए स्वीकृत किए जाने की घोषणा की गई थी। वर्तमान सरकार ने उसी घोषणा के अनुसार घोषणा तो की, लेकिन खेद का विषय है कि स्थानीय प्रशासन और सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विधायकों की अनुशंषा के अनुसार क्रियान्विति नहीं की जा रही हैं। प्रतिपक्ष के कई विधायकों ने बताया कि उनके विधान सभा क्षेत्र में सड़क निर्माण में भाजपा सरकार द्वारा राजनीतिक पक्षपात किया जा रहा है, विधायकों की अनुशंषा को दरकिनार कर, भाजपा के हारे हुए प्रत्याशियों अथवा भाजपा के स्थानीय नेताओं की अनुशंषा पर सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है, जो कि लोकतांत्रिक परम्पराओं के अनुरूप नहीं है।

प्रतिपक्ष के विधायक जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं, इसलिए उनकी अनुशंषा के अनुरूप ही सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी जानी चाहिए। जूली ने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सदन में उनके द्वारा कहे गये वाक्य याद दिलाते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने सदन में कहा था विपक्ष का कोई भी विधायक मेरे या मेरी सरकार के पास काम लेकर आएगा, तो उनका काम रूकेगा नहीं, लेकिन वस्तुस्थिति इसे अलग है। सरकार के मातहत अधिकारी कर्मचारी सरकार के इशारे पर प्रतिपक्ष के विधायकों की अनुशंषा को अनदेखा कर, प्रदेश के विकास का मार्ग अवरूद्ध कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उन्हें इस सम्बन्ध में संज्ञान लेकर लोकतांत्रिक परम्पराओं का सम्मान करना चाहिए।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प