वेंस के भारत दौरे के खिलाफ किसान सभा कमेटी ने प्रदर्शन कर जताया विरोध
पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन
मुक्त व्यापार के नाम पर कृषि, डेयरी, मछली पालन में कोई असमान समझौते नहीं चलेंगे।
जयपुर। अखिल भारतीय किसान सभा राज्य कमेटी राजस्थान ने सोमवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के भारत दौरे का विरोध जताते हुए प्रदेश में कई जगह पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। किसान सभा के संयुक्त सचिव डॉ.संजय माधव ने बताया कि वेंस की भारत यात्रा भारत सरकार और कॉरपोरेट नेतृत्व वाले शासक वर्गों पर दबाव डालने का एक हिस्सा है। वे बहुराष्ट्रीय कंपनियों को अप्रत्याशित मुनाफाखोरी की सुविधा देने के लिए राष्ट्रीय हितों को त्याग रहे हैं।
इस संदर्भ में अखिल भारतीय किसान सभा प्रतिरोध के प्रतीक के रूप में उभर कर आई है और किसानों, मजदूरों, लघु उद्यमियों, खेत मजदूरों, छात्र युवाओं को एकजुट हो विरोध करने और वेंस वापस जाओ! भारत बिकाऊ नहीं है! का नारा लगाने का आह्वान करती हैं। मुक्त व्यापार के नाम पर कृषि, डेयरी, मछली पालन में कोई असमान समझौते नहीं चलेंगे। वेंस की यात्रा के विरोध में सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किए गए। जयपुर में 23 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Comment List