एसीबी की सर्च के बीच ही कोटा सम्भागीय आयुक्त को हटाया
पैतृक निवास को सील किया
एसीबी सूत्रों के अनुसार टीमों ने काफी दिनों पहले से ही राजेन्द्र विजय के बारे में जानकारी जुटा ली थीं।
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीमों ने बुधवार सुबह करीब छह बजे से कोटा के सम्भागीय आयुक्त राजेन्द्र विजय के यहां छापा मारा। एसीबी की टीमों ने आय से अधिक सम्पत्ति को लेकर सर्च किया। टीमों ने दौसा में उनके पैतृक निवास को सील किया जबकि जयपुर में तारों की कूट स्थित मकान में सर्च किया।
कोटा में सरकारी कार्यालय समेत दो ठिकानों पर दबिश देकर सर्च किया। एसीबी की इस कार्रवाई को लेकर सरकार ने गम्भीरता दिखाई और तुंरत ही उन्हें सम्भागीय आयुक्त के पद से हटा दिया गया।
एसीबी सूत्रों के अनुसार टीमों ने काफी दिनों पहले से ही राजेन्द्र विजय के बारे में जानकारी जुटा ली थीं। इसके बाद एक शिकायत कोर्ट में पेश की और वहां से मंजूरी मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार राजेन्द्र विजय ने 25 सितम्बर को कोटा के सम्भागीय आयुक्त का पद संभाला था।
कौन हैं राजेन्द्र विजय
राजेन्द्र मूलतः दुब्बी दौसा का रहने वाला है। वर्ष 1991 में टोंक, दौसा और नागौर में एसीएम पद पर अंडर ट्रेनिंग रहते हुए कार्यकाल शुरू किया। बुधवार सुबह एसीबी की टीम सबसे पहले इनके पैतृक निवास पहुंची और वहां मकान को सील किया। उसके बाद जयपुर और कोटा में भी कार्रवाई शुरू हुई।
Comment List