11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के व्यापक आयोजन की भव्य तैयारी, एलएसजी ने नियुक्त किया नोडल अधिकारी नियुक्त
नागरिकों को जोड़ने की व्यवस्था की जाएगी
राज्य सरकार 21 जून 2025 को आयोजित होने वाले 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के व्यापक और सुव्यवस्थित आयोजन की तैयारी में जुटी है
जयपुर। राज्य सरकार 21 जून 2025 को आयोजित होने वाले 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के व्यापक और सुव्यवस्थित आयोजन की तैयारी में जुटी है। स्वायत्त शासन विभाग ने महेश कुमार मीना, अधीक्षण अभियंता, को समन्वयक अधिकारी (नोडल अधिकारी) नियुक्त किया है।
स्वायत्त शासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार यह नियुक्ति आयुष विभाग के प्रमुख शासन सचिव के निर्देशानुसार की गई है। विभाग ने नगर निगमों, परिषदों और पालिकाओं को आयुष विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। राज्य के समस्त नगर निकायों को अपने क्षेत्रों में योग दिवस के सफल आयोजन के लिए निर्देशित किया गया है। इसके तहत कार्यालयों में योग सत्र आयोजित करने और नागरिकों को जोड़ने की व्यवस्था की जाएगी।
निदेशक एवं विशिष्ट सचिव, इंद्रजीत सिंह ने कहा कि योग दिवस के आयोजन का उद्देश्य स्वास्थ्य और सामूहिक कल्याण को प्रोत्साहित करना है। यह आयोजन "फिट इंडिया मूवमेंट" और "आज़ादी का अमृत महोत्सव" के तहत स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम है।
Comment List