दूसरे पति के साथ मिल मां ने की 4 साल की मासूम की हत्या : बोरे में बंद कर शव को अलमारी में छिपाया
गंध ने खोला हत्या का राज
रोशन के पहले पति रविन्द्र से चार साल की बेटी इशिका है, जो इनके ही साथ रहती थी।
जयपुर। दूसरे पति के साथ मिलकर अपनी चार साल की मासूम की जमकर पिटाई करने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या करने के दौरान उसकी मां भी साथ थी। हत्या कर शव को दोनों जयपुर से करीब 300 किलोमीटर दूर बारां जिले में अपने घर ले गए और वहां अलमारी में बोरे में बंद कर छिपा दिया। जब शव सड़ने की गंध आने लगी तो लोगों ने अलमारी में देखा तो सभी सन्न रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। अब आगे की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि बांरा के जैतपुरा भवरगढ़ निवासी जयराम (65) ने रिपोर्ट दी कि उसके बेटे महावीर ने नाता प्रथा से रोशन कुमारी नाम की महिला से शादी की थी। महावीर मुहाना इलाके में रहकर मजदूरी करता है। रोशन के पहले पति रविन्द्र से चार साल की बेटी इशिका है, जो इनके ही साथ रहती थी। उसने अपने बेटे और पुत्रवधु के खिलाफ इशिका की हत्या की रिपोर्ट दी है।
ऐसे की थी हत्या
जयराम के पोते नवीन ने पुलिस को बताया कि दो दिन पूर्व महावीर अपनी पत्नी रोशन कुमारी के साथ गांव आ गया। पता चला कि महावीर ने मासूम बच्ची को मुहाना स्थित मकान पर लात घूसों से पीटकर घायल कर दिया। बाद में उसने इशिका का गला घोंटकर हत्या दी और लाश प्लास्टिक के बोरे में बंद कर अपने साथ लेकर जैतपुरा भवरगढ़ पहुंचा, जहां अलमारी में शव को छिपा दिया।
ऐसे खुला राज
30 मई की शाम महावीर शराब के नशे में जयराम के पोते के साथ घर पहुंचा। महावीर ने नशे में घर में उत्पात मचाना शुरू कर दिया। जयराम सुबह उठा तो घर से गंध आने पर जानकारी जुटाई तो अलमारी में बोरे में बंद बच्ची की लाश देखकर सन्न रह गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। भवरगढ़ पुलिस ने बच्ची इशिका के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

Comment List