एमएलए घूसकांड : विधायक और उसके भाई को भेजा जेल, रुपए छिपाने वाले दो दिन की रिमांड पर
20 लाख रुपए की गड्डियों में से 83 हजार रुपए के नोट हुए थे गायब
विधायक ने करौली के खनन अभियंता डीएस मीणा को कॉल कर कहा कि विधानसभा में उठाए गए मुद्दे पर अब नरमी बरतें।
जयपुर। टोडाभीम में माइंस व्यापारी के खिलाफ विधानसभा में लगाए सवालों को वापस नहीं लेने की एवज मेंं 20 लाख रुपए की घूस लेने के मामले में एसीबी ने बागीदौरा (बांसवाड़ा) के भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के विधायक जयकृष्ण पटेल समेत चार जनों को बुधवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया, जहां से विधायक और उसके भाई विजय कुमार पटेल को जेल भेज दिया और घूस के 20 लाख रुपए छिपाने वाले विधायक के पीए रोहित के मामा जसवंत और जगराम को दो दिन की रिमांड पर भेज दिया।
20 लाख में से निकाले 83 हजार रुपए: एसीबी ने गिरफ्तार किए जसवंत और जगराम से बरामद किए 20 लाख रुपयों के बारे में जानकारी जुटाई तो 83 हजार रुपए के नोट कम मिले हैं। ये 83 हजार रुपए किसने बैग से निकाले इसकी रिकवरी के लिए जगराम और जसवंत को रिमांड पर लिया है। एसीबी अब इन नोटों की तस्दीक कर रही है। एसीबी ने बुधवार को भी रुपए लेकर फरार हुए विधायक पटेल के पीए रोहित मीणा को पकड़ने के लिए दबिश दी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। विधायक पटेल ने गिरफ्तार जगराम और जसवंत को भी पहचानने से इनकार कर दिया।
विधायक ने कहा अब नरमी बरतें
विधायक पटेल से मिलने पहुंचे परिवादी रविन्द्र को उनके सुरक्षाकर्मी ने वाहन और घर की चाबियों सहित मोबाइल व पेन जमा कराए। मुलाकात के दौरान विधायक ने राशि के बारे में पूछा, जिस पर रविन्द्र ने बताया कि वह पहले से तय 20 लाख रुपए लाया है और शेष 20 लाख शाम तक देगा। विधायक ने करौली के खनन अभियंता डीएस मीणा को कॉल कर कहा कि विधानसभा में उठाए गए मुद्दे पर अब नरमी बरतें।
नहीं किया जांच में सहयोग
एसीबी ने कहा कि विधायक पटेल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इनके मोबाइल में भी कई सबूत हैं, उनके बारे में भी पूछताछ की जाएगी। विजय पटेल ने भी अभी पूरी जानकारी नहीं दी है। एसीबी दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। जगराम और जसवंत से रोहित मीणा के बारे में जानकारी जुटानी है। रुपए किस तरह से लिए और कहां पहुंचाने थे। इसकी पूरी टाइमिंग का खुलासा होना है।

Comment List