मॉनसून की मेहरबानी, 17 बांध फुल, 352 को अभी पानी का इंतजार

फिलहाल बांधों में 46.92 प्रतिशत पानी बचा

मॉनसून की मेहरबानी, 17 बांध फुल, 352 को अभी पानी का इंतजार

जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जून 2024 में बांधों में 32.15 प्रतिशत ही पानी बचा था, लेकिन इस बार मानसून के जल्द सक्रिय हो जाने के कारण बांधों में पानी आना शुरू हो गया। 

जयपुर। प्रदेश में माॅनसून की सक्रियता के साथ ही बांधों में भी पानी की आवक जारी है। बांधों में फिलहाल 46.92 प्रतिशत पानी बचा है। हालांकि 352 बांधों में अभी पानी नहीं है। वहीं 323 आंशिक रूप से भरे हुए हैं और 17 बांध मानसून की बारिश के दौरान फुल हो गए हैं। जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जून 2024 में बांधों में 32.15 प्रतिशत ही पानी बचा था, लेकिन इस बार मानसून के जल्द सक्रिय हो जाने के कारण बांधों में पानी आना शुरू हो गया। 

कोटा संभाग में जल स्तर बढ़ा
वहीं दूसरी ओर एक माह के भीतर कोटा संभाग के बांधों का जलस्तर बढ़ा है। कोटा संभाग के राणा प्रताप और जवाहर सागर में पानी की आवक जारी है। इन बांधों में गांधी सागर के पानी की आवक लगातार बनी हुई है। कोटा संभाग के 81 बांधों का जल स्तर 75.34 प्रतिशत है।

 जयपुर जिले के बांधों में बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है। जयपुर जिले के रामगढ़ बांध में अब तक 22 एमएम, रायवाला 35 में एमएम, खरड़ में 67 एमएम, कूकस में 62 एमएम, मानसागर (जलमहल) में 13 एमएम बारिश दर्ज हुई है। दूबली में 172 एमएम, पाटन में 54 एमएम, कानोता में 123 एमएम, खेजड़ी में 12 एमएम, शील की डूंगरी में 81 एमएम, शिव की डूंगरी में 3 एमएम, चंदलाई में 139 एमएम, नेवटा में 68 एमएम, गुलर में 117 एमएम, रामचंद्रपुरा 59 एमएम, जवानपुरा में 57 एमएम बारिश दर्ज हुई है।

मुख्य बांधों का जल स्तर
जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार राणा प्रताप सागर का जलस्तर 352.36 आरएल मीटर है। कोटा बैराज का जलस्तर  259.84 आरएल मीटर, जवाहर सागर बांध का जलस्तर 297.03 आरएल मीटर, माही बजाज सागर का जलस्तर 270.65 आरएल मीटर, बीसलपुर बांध का जलस्तर 312.47 आरएल मीटर, मोरेल बांध का जलस्तर 7.59 आरएल मीटर है। वहीं पार्वती बांध का जलस्तर 218.50 आरएल मीटर, गुढ़ा बांध का जलस्तर 7.62 आरएल मीटर, जवाई बांध का जलस्तर 5.00 आरएल मीटर, मेजा बांध का जलस्तर 2.80 आरएल मीटर, सोम कमला अंबा बांध का जलस्तर 7.10 आरएल मीटर, राजसमंद बांध का जलस्तर 4.42 आरएल मीटर, जयसमंद का जलस्तर 2.26 आरएल मीटर, जाखम बांध का जलस्तर 14.90 आरएल मीटर है।

Read More भारतीय जनता पार्टी कार्यालय : दिया कुमारी और झाबर सिंह ने की सुनवाई, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प