मॉनसून की मेहरबानी, 17 बांध फुल, 352 को अभी पानी का इंतजार

फिलहाल बांधों में 46.92 प्रतिशत पानी बचा

मॉनसून की मेहरबानी, 17 बांध फुल, 352 को अभी पानी का इंतजार

जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जून 2024 में बांधों में 32.15 प्रतिशत ही पानी बचा था, लेकिन इस बार मानसून के जल्द सक्रिय हो जाने के कारण बांधों में पानी आना शुरू हो गया। 

जयपुर। प्रदेश में माॅनसून की सक्रियता के साथ ही बांधों में भी पानी की आवक जारी है। बांधों में फिलहाल 46.92 प्रतिशत पानी बचा है। हालांकि 352 बांधों में अभी पानी नहीं है। वहीं 323 आंशिक रूप से भरे हुए हैं और 17 बांध मानसून की बारिश के दौरान फुल हो गए हैं। जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जून 2024 में बांधों में 32.15 प्रतिशत ही पानी बचा था, लेकिन इस बार मानसून के जल्द सक्रिय हो जाने के कारण बांधों में पानी आना शुरू हो गया। 

कोटा संभाग में जल स्तर बढ़ा
वहीं दूसरी ओर एक माह के भीतर कोटा संभाग के बांधों का जलस्तर बढ़ा है। कोटा संभाग के राणा प्रताप और जवाहर सागर में पानी की आवक जारी है। इन बांधों में गांधी सागर के पानी की आवक लगातार बनी हुई है। कोटा संभाग के 81 बांधों का जल स्तर 75.34 प्रतिशत है।

 जयपुर जिले के बांधों में बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है। जयपुर जिले के रामगढ़ बांध में अब तक 22 एमएम, रायवाला 35 में एमएम, खरड़ में 67 एमएम, कूकस में 62 एमएम, मानसागर (जलमहल) में 13 एमएम बारिश दर्ज हुई है। दूबली में 172 एमएम, पाटन में 54 एमएम, कानोता में 123 एमएम, खेजड़ी में 12 एमएम, शील की डूंगरी में 81 एमएम, शिव की डूंगरी में 3 एमएम, चंदलाई में 139 एमएम, नेवटा में 68 एमएम, गुलर में 117 एमएम, रामचंद्रपुरा 59 एमएम, जवानपुरा में 57 एमएम बारिश दर्ज हुई है।

मुख्य बांधों का जल स्तर
जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार राणा प्रताप सागर का जलस्तर 352.36 आरएल मीटर है। कोटा बैराज का जलस्तर  259.84 आरएल मीटर, जवाहर सागर बांध का जलस्तर 297.03 आरएल मीटर, माही बजाज सागर का जलस्तर 270.65 आरएल मीटर, बीसलपुर बांध का जलस्तर 312.47 आरएल मीटर, मोरेल बांध का जलस्तर 7.59 आरएल मीटर है। वहीं पार्वती बांध का जलस्तर 218.50 आरएल मीटर, गुढ़ा बांध का जलस्तर 7.62 आरएल मीटर, जवाई बांध का जलस्तर 5.00 आरएल मीटर, मेजा बांध का जलस्तर 2.80 आरएल मीटर, सोम कमला अंबा बांध का जलस्तर 7.10 आरएल मीटर, राजसमंद बांध का जलस्तर 4.42 आरएल मीटर, जयसमंद का जलस्तर 2.26 आरएल मीटर, जाखम बांध का जलस्तर 14.90 आरएल मीटर है।

Read More पुलिस का शक्ति प्रदर्शन : अधिकारियों और जवानों की 425 टीमों ने 1120 जगहों पर दी एक साथ दबिश, 48 घंटों में 1024 आरोपी गिरफ्तार

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश