प्रवासी राजस्थानियों के लिए होगा नए विभाग का गठन : प्रवासी भाई-बहनों के सहयोग से प्रदेश बनेगा अग्रणी- मुख्यमंत्री
प्रवासी राजस्थानियों का होगा सम्मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपणो अग्रणी राजस्थान के लक्ष्य की प्राप्ति के क्रम में प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए प्रवासी राजस्थानियों का सहयोग लिया जाए।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों के लिए राज्य सरकार नए विभाग का गठन करेगी। प्रवासी राजस्थानियों के योगदान के सम्मान में आगामी 10 दिसम्बर को प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन का आयोजन होगा। उन्होंने अधिकारियों को आयोजन को सफल बनाने के लिए समयबद्ध रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। सीएम ने सोमवार को सीएमआर पर प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन-2025 की कार्ययोजना की बैठक में कहा कि प्रवासी राजस्थानियों की सहूलियत और उनके मुद्दों के लिए हमने कई कदम उठाए हैं। सभी जिलों में अतिरिक्त जिला कलक्टर को प्रवासी राजस्थानियों से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए नोडल अधिकारी बनाने के संबंध में आदेश एवं गाइडलाइन भी जारी हो चुकी है। इस सिंगल पाइंट कॉन्टैक्ट के माध्यम से प्रवासी भाई-बहनों के विषयों पर त्वरित कार्यवाही होगी।
प्रवासी राजस्थानियों का होगा सम्मान
सीएम ने कहा कि जयपुर में होने वाले इस एक दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश से बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी शामिल होंगे। सम्मेलन में कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत सहयोग प्रदान कर रहे प्रवासी राजस्थानियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही सामाजिक, आर्थिक एवं औद्योगिक आदि क्षेत्रों में योगदान एवं उपलब्धि अर्जित करने वाले प्रवासी राजस्थानियों को सम्मेलन में सम्मानित भी किया जाएगा।
राजस्थान फाउंडेशन करे नई कार्यकारिणी का गठन
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपणो अग्रणी राजस्थान के लक्ष्य की प्राप्ति के क्रम में प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए प्रवासी राजस्थानियों का सहयोग लिया जाए। अधिकारी प्रवासी राजस्थानियों से नियमित संपर्क करें और उन्हें प्रदेश में निवेश के लिए प्रोत्साहित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान फाउंडेशन के 14 नए चैप्टर्स के मनोनीत अध्यक्ष नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ कर सक्रिय लोगों को जोड़ें। फाउंडेशन अपने विभिन्न चैप्टर्स की बैठक कर निरंतर संवाद भी करें। बैठक में संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।
Comment List