ओबीसी कांग्रेस चैयरमैन अनिल जयहिंद कल राजस्थान दौरे पर आएंगे : यादव
पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा एवं अन्य लोग भी मौजूद
वे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारीयों की संगठनात्मक बैठक को संबोधित करेंगे और आगामी 25 जुलाई को दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में प्रस्तावित ओबीसी के सम्मेलन की रूपरेखा के बारे में दिशा निर्देश देंगे।
जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के चेयरमैन डॉ अनिल जयहिंद शनिवार को एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर आयेंगे।
प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमैन हरसहाय यादव ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि 19 जुलाई को 11 बजे डॉ अनिल जय हिंद जयपुर आ रहे हैं ।
वे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारीयों की संगठनात्मक बैठक को संबोधित करेंगे और आगामी 25 जुलाई को दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में प्रस्तावित ओबीसी के सम्मेलन की रूपरेखा के बारे में दिशा निर्देश देंगे। यादव ने बताया कि इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा एवं अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे।

Comment List