जयपुर में लो-फ्लोर बसों का संचालन अधर में
जेसीटीएसएल प्रबंधन के पास 150 परिचालकों की कमी
जयपुर शहर में सार्वजनिक परिवहन की सेवा उपलब्ध करवाने वाले जेसीटीएसएल प्रबंधन बगराना डिपो में पिछले 15 महीने से खड़ी बसों के संचालन का निर्णय लिया है, लेकिन परिचालकों की कमी के कारण इन्हें चलाना मुश्किल हो रहा है।
जयपुर। जयपुर शहर में सार्वजनिक परिवहन की सेवा उपलब्ध करवाने वाले जेसीटीएसएल प्रबंधन बगराना डिपो में पिछले 15 महीने से खड़ी बसों के संचालन का निर्णय लिया है, लेकिन परिचालकों की कमी के कारण इन्हें चलाना मुश्किल हो रहा है। जेसीटीएसएल प्रबंधन के पास 150 परिचालकों की कमी है। परिचालकों की कमी के कारण सभी परिचालकों की छुट्टी निरस्त कर दी हैं। फिर भी सम्पूर्ण बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है ।
चालकों में नाराजगी
एक तरफ जेसीटीएसएल के 60 से 70 परिचालक 7-8 साल से ऑफिस में बाबू का काम कर रहे है। वहीं दूसरी जेसीटीएसएल प्रबंधन ऑफिस में लगे इन परिचालकों से बस पर ड्यूटी लेने की बजाय चालकों पर परिचालक कार्य का दवाब बना रहा है। जिससे चालकों में नाराजगी है। वहीं परिचालकों से डबल ड्यूटी करवाई जा रही है। इसके बदले में न तो ओवरटाइम का भुगतान किया जा रहा है और न ही अवकाश स्वीकृत किये जा रहे है।

Comment List