बाड़ाबंदी की तैयारी : कड़े मुकाबले में फंसी 50 सीटों को लेकर बनी रणनीति

दोनों दलों में आलाकमान स्तर पर की जा रही है मॉनिटरिंग

बाड़ाबंदी की तैयारी : कड़े मुकाबले में फंसी 50 सीटों को लेकर बनी रणनीति

जीतने वाले प्रत्याशियों को लाने के लिए हेलीकॉप्टर-चार्टर तैयार

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों के एक्जिट पोल ने भाजपा और कांग्रेस दोनों की ही टेंशन बढ़ा दी है। वजह ये कि अलग-अलग आए एक्जिट पोल ने दोनों दलों की स्थिति को उलझा दिया है और ऐसा लगता है कि नतीजे कुछ भी हो सकते हैं। माना जा रहा है कि प्रदेश में लगभग 50 सीटें ऐसी हैं, जो बहुत ही नजदीकी मुकाबले में फंसी हुई हैं। लिहाजा, अब आगे की रणनीति को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने सीक्रेट प्लान तैयार किए हैं। प्लान के तहत जिताऊ कंडीडेट से लगातार संपर्क साधा जा रहा है। दोनों ही दलों के आलाकमान के स्तर पर भी इसकी लगातार मॉनिटरिंग हो रही है और जयपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर और चार्टर प्लेन तैयार कर लिए गए हैं।

प्लान-A
तीन दिसंबर को चुनाव परिणामों के रुझानों में अगर किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता दिखा तो सीक्रेट प्लान एक के तहत चार्टर प्लेन बागियों, निर्दलीयों और अन्य पार्टियों के जीतने वालों को लेने के लिए जयपुर से उड़ान भरेंगे। इन्हें जयपुर में एकत्रित करने के बाद फ्लाइट के जरिए दूसरे राज्यों में बाड़ाबंदी के लिए भेजा जा सकता है। भाजपा गुजरात और कांग्रेस कर्नाटक ले जा सकती है।

प्लान-B
चुनाव परिणामों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद भी भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां निर्दलीयों को अपने साथ लेंगी। इसके लिए परिणामों से पहले ही उनको बातचीत के दौरान आश्वस्त किया जा रहा है। बहुमत के आंकडेÞ के अनुसार नेता का चुनाव होने तक सभी को एक जगह एकत्रित कर रखा जाएगा।

तीन चोपर पहले से खड़े चार चार्टर और पहुंचे
सांगानेर एयरपोर्ट पर तीन चोपर मतदान के बाद से ही खड़े हैं। इसके अलावा शुक्रवार को चार चार्टर एयरपोर्ट पर और पहुंचे हैं। चुनावों के दौरान पार्टियों ने जिन हेलीकॉप्टर और चार्टर प्लेन का इस्तेमाल किया है। उन कंपनियों से जरूरत के हिसाब से अर्जेंट व्यवस्था के लिए भी संपर्क किया गया है।

Read More कश्मीर में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान : हथियार, गोला-बारूद बरामद, 2 संदिग्ध गिरफ्तार

तेलंगाना, मध्यप्रदेश और  छत्तीसगढ़ का भी प्लान
कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान जो चोपर इस्तेमाल किए थे। उनमें से भी अब एक-दूसरे राज्य के लिए जरूरत पड़ने पर उपयोग किए जाएंगे। तेलंगाना में दस चार्टर चुनाव में लिए गए थे, जिनमें से अब शनिवार को राज्यवार प्लान के तहत राजस्थान भी भेजे जा सकेते हैं।

Read More अशोक गहलोत ने दी होली की शुभकामनाएं, कहा- यह पर्व सौहार्द तथा सामाजिक समरसता को और अधिक करे मजबूत

इन पर नजर
    मेवाड़: बाप और निर्दलीय काफी प्रभावी है। डूंगरपुर में दो सीटों पर बाप आगे है और दो मुकाबले में हैं। उदयपुर में तीन सीटें मुकाबले हैं। चित्तौड़गढ़ में एक निर्दलीय संभावित है। बांसवाड़ा में एक पर बाप और एक सीट पर कड़ी टक्कर है। प्रतापगढ़ में बाप के कारण दोनों सीटें फंसी है।
    मारवाड़: नागौर जिले में एक पर आरएलपी आगे है और एक में मुकाबला हैं। जोधपुर में दो, बाड़मेर में तीन, पाली में एक, जालौर में तीन नजदीकी मुकाबले है।
   
हाड़ौती: कोटा में दो, बारां में एक और बूंदी में दो नजदीकी मुकाबले वाली सीटें हैं।

शेखावाटी: सीकर में क्लॉज फाइट वाली तीन, झुंझुनूं में दो और चूरू में दो सीटें मुकाबले में हैं।
गंगानगर व हनुमानगढ़ में तीन निर्दलीय दोनों दलों के नाक में दम किए हुए हैं, जबकि तीन सीटें कडेÞ मुकाबले वाली हैं।

Read More होली पर सरस की सौगात : 2 नई मिठाइयों की लॉन्चिंग, जोराराम ने कहा- मिठाई के बाजार में सरस के आने से उपभोक्ताओं में विश्वास 

बृज-मेवात: भरतपुर में दो, करौली में दो और अलवर में पांच सीटें कडेÞ मुकाबले में फंसी हुई है।
 

ढूंढाड़: जयपुर में पांच और दौसा में दो सीटें फंसी हुई हैं। अजमेर में दो से तीन सीटें, जबकि भीलवाड़ा में अन्य भी बाजी मार सकते हैं। सवाई माधोपुर में एक सीट मुकाबले में फंसी हैंं।

Post Comment

Comment List

Latest News

अशोक गहलोत ने दी होली की शुभकामनाएं, कहा- यह पर्व सौहार्द तथा सामाजिक समरसता को और अधिक करे मजबूत अशोक गहलोत ने दी होली की शुभकामनाएं, कहा- यह पर्व सौहार्द तथा सामाजिक समरसता को और अधिक करे मजबूत
मैं कामना करता हूं कि यह पर्व भाईचारे, सौहार्द तथा सामाजिक समरसता को और अधिक मजबूत करे तथा सभी में...
प्रदेश में हर्षोल्लास से मनाई होली : विभिन्न रंगों में रंगे नजर आए विदेशी सैलानी, ढोल-नगाड़ों की थाप पर किया डांस
भजनलाल शर्मा ने होली पर किया पूजन, मंत्रोच्चार के बीच किया होलिका दहन 
भारत ने बलूचिस्तान में ट्रेन अपहरण की घटना को लेकर पाकिस्तान के बयानों को किया खारिज
डिप्टी सीएम दीया कुमारी के सिविल लाइंस कार्यालय पर फूलों संग होली कार्यक्रम का आयोजन, राधा कृष्ण और मातृ शक्ति के संग मनाई फूलों वाली होली
राजभवन में हुआ होलिका दहन : राज्यपाल बागडे ने किया होलिका दहन, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
होली पर राष्ट्र रंग में रंग जाएं हम सब लोग, विविधताओं में भरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करते हैं पर्व : शेखावत