प्रगतिशील मंच का सम्मान समारोह 30 जून को आयोजित, धनखड़ और बागड़े भी होंगे शामिल
समस्याओं का समाधान करने के लिए मंथन किया जाएगा
प्रगतिशील मंच पूर्व विधायक संघ की ओर से पिछले सालों की तरह इस वर्ष भी सोमवार 30 जून सुबह 10 बजे कॉस्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान, जयपुर में स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा
जयपुर। प्रगतिशील मंच पूर्व विधायक संघ की ओर से पिछले सालों की तरह इस वर्ष भी सोमवार 30 जून सुबह 10 बजे कॉस्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान, जयपुर में स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा। इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, विधान सभा अध्यक्ष वासूदेव देवनानी, विपक्ष के नेता टीकाराम जूली तथा संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी रहेगी ।
संघ के पदाधिकारी पूर्व विधायक जीतराम चौधरी और सदस्य विधायक हरिमोहन शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व में भी संघ की ओर से पूर्व विधायक के उच्च संवैधानिक पदों पर आसीन होने पर एवं प्रदेश के राज्यपालों का सम्मान करते आ रहे है। इसी क्रम में इस वर्ष भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी का सम्मान समारोह पूर्व विधायक संघ करेगा। इस समारोह में पूर्व विधायकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए मंथन किया जाएगा और आने वाले समय में पूर्व विधायकों का सम्मान राजकीय अधिकारी विधिवत और वास्तविक रूप से करते रहें इस पर भी चर्चा की जाएगी। हमें प्रसन्नता है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे और विशेष रूप से अशोक गहलोत ने हमारी समस्याओं के समाधान के लिये व्यापक सहयोग दिया है, इसके लिए हम दोनों मुख्यमंत्रियों का आभार व्यक्त करते है। आगे आने वाले समय में होने वाली समस्याओं के समाधान के लिये हम वर्तमान मुख्यमंत्री से अपेक्षा करते है कि वे राष्ट्र हित में पूर्व विधायकों के सम्मान की रक्षा करते हुए आपनी जन हितैषी नीतियों के प्रचार प्रसार हेतु पूर्व विधायकों से सहयोग ले उन्हें सम्मान दे और उनकी समस्याओं का समाधान करें।

Comment List