निजी बसों को परमिट के विरोध में उतरे रोडवेजकर्मी, परिवहन मुख्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
राजस्थान रोडवेज की आय भी प्रभावित होगी
निजी बसों को जारी किए जा रहे परमिट के विरोध में रोडवेज कर्मियों ने परिवहन मुख्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।
जयपुर। प्रदेश में राजस्थान रोडवेज की बसों के रूटों पर निजी बसों को जारी किए जा रहे परमिट के विरोध में रोडवेज कर्मियों ने परिवहन मुख्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।
राजस्थान परिवहन निगम मंत्रालयिक एवं अधीनस्थ कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि प्रदेश के यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित सफर उपलब्ध कराने में राजस्थान रोडवेज का प्रथम स्थान है और सरकार इसको प्रोत्साहित करने के स्थान पर निजी बसों को मुख्य मार्गों पर परमिट जारी करने की तैयारियों में जुट गया है, जिससे राजस्थान रोडवेज की आय भी प्रभावित होगी। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग राजस्थान सरकार जयपुर की ओर से 6 वर्ष बाद फिर से लोक परिवहन वाहनों को परमिट जारी किए जा रहे हैं, जो रोडवेज कर्मचारी एवं जनता के हित में नहीं है।

Comment List