लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार,मुख्य सरगना सहित दो पूर्व में गिरफ्तार

जेवरात व 2 लाख रूपये लेकर हो गयी थी गायब

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार,मुख्य सरगना सहित दो पूर्व में गिरफ्तार

परिवादी रामफूल के साथ शादी करवा दी व शादी के एवज में 03 लाख रूपये नकद ले लिये। मनीषा एक सप्ताह तक रामफूल की पत्नी बनकर रही व कुछ समय बाद रात्री में घर से जेवरात व 2 लाख रूपये लेकर गायब हो गयी। 

जयपुर।  मुहाना थाना पुलिस ने शनिवार को एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है इससे पूर्व पुलिस मुख्य सरगना समय दो जनों को गिरफ्तार कर चुकी है। योगेश गोयल पुलिस उपायुक्त दक्षिण ने बताया कि दिनांक 19 जुलाई 2022 को थाना मुहाना जयपुर दक्षिण पर रामफूल शर्मा पुत्र सुण्डीलाल शर्मा ने प्रकरण दर्ज करवाया की गोविन्द,दुलारे सिंह जादौन, राहुल गुप्ता ने मनिषा नाम की लडकी को राहुल गुप्ता की बहिन बताकर परिवादी रामफूल के साथ शादी करवा दी व शादी के एवज में 03 लाख रूपये नकद ले लिये। मनीषा एक सप्ताह तक रामफूल की पत्नी बनकर रही व कुछ समय बाद रात्री में घर से जेवरात व 2 लाख रूपये लेकर गायब हो गयी। 

लोगों को आये दिन शादी करवाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाने वाली वारदातों पर लगाम लगाने एवं इन अपराध में सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये वारदातों पर अकुंश लगाने तथा गत दिनों में घटित घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये भरतलाल मीणा कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण व  हरिशंकर आई.पी.एस सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर जयपुर के मार्गदर्शन में एवं जयप्रकाश पुनिया पु. नि. थानाधिकारी थाना मुहाना जयपुर के नेतृत्व में थाना मुहाना जयपुर में नियुक्त पुलिस अधिकारी की एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा लुटेरी दुल्हन के मामले में मुख्य सरगना दुलारे सिंह जादौन एवं गोविन्द को गिरफ्तार पूर्व में गिरफ्तार किया गया। टीम द्वारा लगातार लुटेरी दुल्हन विभिन्न ठिकानों पर नजर बनाते हुये लुटेरी दुल्हन मनिषा चोरसिया उर्फ एकता को दिल्ली से डिटेन किया गया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है। अन्य मामलों के खुलासा होने की सम्भावना है।

यह हुआ खुलासा

आरोपियो ने शादी नहीं होने वाले लोगों को शादी करवाने का झासा देकर अपने चंगुल में फंसाते है।  परिवादी ने उधार लेकर 03 लाख रूपये आरोपीगणों को दिये थे आरोपीगणों द्वारा दुल्हन को राहुल गुप्ता की बहिन बताकर शादी करवाते है ।आरोपीगणों द्वारा शादी करवाने के नाम पर मोटी राशी वसुलते है आरोपीगण द्वारा आरोपीया दुल्हन के परिवार में कोई अन्य रिश्तेदार नहीं होना बताते है। परिवादी ने दुल्हन घर से गायब हो जाने के बाद राशी वापिस मॉगने पर झुठें दहेज व बलात्कार के मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे थे। आरोपी गोविन्द के साथ भी पूर्व में इसी प्रकार से सरगना दुलारे सिंह द्वारा धोखाधडी कर शादी करवाकर 1.50 लाख रूपये हडप लिये थे आरोपी गोविन्द हड़पें हुये रूपये वसुल करने हेतू आरोपीगणों से मिलकर परिवादी को झांसे में ले लिया।आरोपी दुलारे सिंह जादौन एवं गोविन्द शर्मा को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था जिनसे विस्तृत
पुछताछ किया जा रहा है।

Read More Weather Update : दिन में आसमान साफ रहने से तेज धूप, फिर से छाएंगे बादल ; सर्दी का असर कम

Tags: loot

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश