सांगानेर को 700 करोड़ के कामों की सौगातें : बजट के 90% काम क्रियान्वित विकास व अंत्योदय लक्ष्य- भजनलाल
मेट्रो के सैकंड फेज से दो इंडस्ट्री एरिया जुड़ेंगें
सांगानेर फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पंप तक एलीवेटेड रोड, मानसरोवर में सीएचसी, मिनी सचिवालय सहित विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे है।
जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सांगानेर और आसपास के क्षेत्रों के विकास कार्यो की बड़ी सौगात दी है। उन्होंने यहां चार अलग-अलग कार्यक्रमों में 700 करोड़ रुपए के कार्यो का शिलान्यास-लोकार्पण किया। खरबासा चौराहे पर 529 करोड़ की लागत से बिजली, सड़क, शिक्षा, नगरीय विकास के काम, सांगानेर स्टेडियम में अन्य 171 करोड़ के काम शुरू करवाए। साथ ही 218 की गोपालपुरा बाईपास पर त्रिवेणी नगर आरओबी से गुर्जर की थड़ी तक एलिवेटेड रोड की नीवं भी रखी। वहीं सीएम ने सांगानेर में तीन, नारायण विहार पुलिस थाना, पत्रकार कॉलोनी एवं खोरा बीसल थानों का उद्घाटन भी किया। कहा हर विधानसभा का समग्र विकास और प्रदेश की प्रगति हमारा ध्येय है। सांगानेर पूरे प्रदेश का अहम औद्योगिक व सांस्कृतिक केन्द्र है। यहां भी विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए है। सांगानेर में बिजली आपूर्ति पर ही 100 करोड़ के काम हुए हैं। यूनिटी मॉल, जयपुर मेट्रो, सांगानेर फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पंप तक एलीवेटेड रोड का निर्माण सहित अन्य कार्य हो रहे हैं। यहां विकास की रफ्तार बढ़ी है। पीएम मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा शुरू किया है।
अंत्योदय का संकल्प साकार कर रहे हैं। सभी शहरी और ग्रामीण सेवा शिविरों में अपने कार्य करवाएं। सांगानेर स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में कहा कि आमजन को राहत, प्रदेश के विकास को तेजी से योजनाएं धरातल पर लाने, सुनियोजित विकास, हर वर्ग का विकास, हर वर्ग को सेवाएं देना सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार ने 90 फीसदी बजट घोषणाओं को क्रियान्वित कर दी है। जयपुर मेट्रो के फेज-दो के तहत 12 हजार करोड़ की लागत से सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अम्बाबाड़ी एवं विद्याधर नगर टोडी मोड़ तक मेट्रो चलेगी। दो बड़े औद्योगिक क्षेत्र कनेक्ट होंगे। प्रतापनगर के कोचिंग हब में युवाओं को उच्च गुणवत्ता की तकनीकी शिक्षा को आईआईटी जोधपुर का कैंपस खुलेगा। सांगानेर एक सम्पूर्ण परिक्रमा पुस्तिका का विमोचन भी किया।
खुली जेल के पास अस्पताल होगा
सांगानेर फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पंप तक एलीवेटेड रोड, मानसरोवर में सीएचसी, मिनी सचिवालय सहित विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे है। खुली जेल के पास चिकित्सालय का निर्माण होगा। विशिष्ट उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए यूनिटी मॉल बन रहा है। इसके लिए 15 हजार 187 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई है।
आंनगबाड़ी को सामग्री और दिव्यांगों को स्कूटी बांटी
सीएम ने कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए सामग्री वितरण की। वे बच्चों के बीच भी गए और उन्हें गोद में भी उठाया। दिव्यांगजनों को स्कूटियां बांटी। एम्बूलेंसों को हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रमों में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद मंजू शर्मा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट सहित अन्य विधायक व भाजपा नेता मौजूद रहे।

Comment List