स्पिनी पार्क: यूज्ड कारों के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन
जयपुर में स्पिनी पार्क की शुरुआत, यूज्ड और लग्जरी कारें उपलब्ध
अजमेर रोड पर स्थित स्पिनी पार्क ने जयपुर में अपनी शुरुआत की है, जहां अब यूज्ड और लग्जरी कारों का एक विस्तृत कलेक्शन उपलब्ध होगा।
जयपुर। अजमेर रोड पर स्थित स्पिनी पार्क ने जयपुर में अपनी शुरुआत की है, जहां अब यूज्ड और लग्जरी कारों का एक विस्तृत कलेक्शन उपलब्ध होगा। यहां एक साथ हाई एंड लग्जरी और एंट्री लेवल सहित सभी सेगमेंट की 250 कारें मिलेंगी।
स्पिनी के जयपुर सिटी हेड, जशन बजाज ने बताया कि उनकी कंपनी मुख्यतः कारों की बिक्री करती है, लेकिन जब कोई ग्राहक अपनी कार बेचने आता है, तो वे उसे खरीदते भी हैं। कंपनी का सभी प्रमुख बैंकों के साथ टाई-अप है, जिससे बाय और सेल दोनों सुविधाएं उपलब्ध हैं।
स्पिनी पार्क में 200 पॉइंट्स पर कार का इंस्पेक्शन किया जाता है, और एक साल की वारंटी के साथ पांच दिन में मनी बैक ऑफर भी है। यहां से खरीदी गई कारें इंश्योरेंस और आरटीओ से नाम ट्रांसफर के साथ डिलीवर की जाती हैं। मीटर बैक के कारण कंपनी 55 प्रतिशत गाड़ियों को रिजेक्ट कर देती है।
स्पिनी पार्क ने जयपुर के ग्राहकों के लिए एक अनोखा और भरोसेमंद विकल्प पेश किया है, जहां वे गुणवत्ता और सुरक्षा की गारंटी के साथ यूज्ड और लग्जरी कारें खरीद सकते हैं।

Comment List