कार्रवाई से पूर्व सुनवाई का मौका देना है प्राधिकारी की बाध्यकारी ड्यूटी : हाईकोर्ट

याचिकाकर्ता को सुनवाई के अधिकार से वंचित किया गया है

कार्रवाई से पूर्व सुनवाई का मौका देना है प्राधिकारी की बाध्यकारी ड्यूटी : हाईकोर्ट

दूसरी ओर एनटीए और परीक्षा आयोजक की ओर से कहा गया कि याचिकाकर्ता परीक्षा के दौरान पास बैठे दूसरे अभ्यर्थी की कॉपी से नकल कर रहा था।

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा कि किसी व्यक्ति के खिलाफ प्रतिकूल कार्रवाई करने या आदेश पारित करने से पूर्व उसे सुनवाई का मौका देना संबंधित प्राधिकारी की बाध्यकारी ड्यूटी है और वह इससे इनकार नहीं कर सकता। साथ ही अदालत ने विद्यार्थी के नकल से जुड़े इस मामले में एनटीए और जेईई परीक्षा आयोजक को कहा है कि वह याचिकाकर्ता का पक्ष सुनकर नए सिरे से आदेश पारित करे। अदालत ने याचिकाकर्ता को कहा है कि वह एक सप्ताह में संबंधित प्राधिकारी के समक्ष पेश हो और प्राधिकारी उसका पक्ष सुनकर दो सप्ताह में नया आदेश जारी करे। जस्टिस अनूप कुमार ढंड की एकलपीठ ने यह आदेश माहिर बिश्नोई की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। अदालत ने कहा कि मामले में याचिकाकर्ता को सुनवाई के अधिकार से वंचित किया गया है। उस पर लगाया गया दंड उसके करियर को बर्बाद कर देगा और आने वाले समय में यह कलंक उसके साथ रहेगा।

साथ ही उसे रोजगार पाने में भी बाधा उत्पन्न होगी याचिका में अधिवक्ता दीपक बिश्नोई ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता ने जेईई मेंस, 2025 की परीक्षा दी थी, लेकिन परीक्षा में अनुचित साधन का उपयोग करने का बताकर उसका परिणाम रोक लिया गया। उसे आगामी दो सत्रों की परीक्षा देने के लिए अपात्र घोषित कर दिया। याचिका में कहा गया कि परीक्षा कक्ष के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। जबकि संबंधित प्राधिकारी ही इस साक्ष्य को लेकर स्पष्ट नहीं है। कार्रवाई से पहले न तो उसे नोटिस दिया गया और ना ही उसे सुनवाई का मौका मिला। जबकि नियमानुसार किसी भी व्यक्ति के खिलाफ प्रतिकूल फैसला देने से पहले उसे सुना जाना जरूरी है।

दूसरी ओर एनटीए और परीक्षा आयोजक की ओर से कहा गया कि याचिकाकर्ता परीक्षा के दौरान पास बैठे दूसरे अभ्यर्थी की कॉपी से नकल कर रहा था। दोनों अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका में उत्तर शब्दश: लिखे गए थे। यह सब सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुआ है। ऐसे में उसे अनुचित साधन का उपयोग करने का आरोपी मानते हुए अगले दो सत्रों की परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित किया है। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित प्राधिकारी को मामले में याचिकाकर्ता को सुनकर नए सिरे से आदेश देने को कहा है। 

 

Read More अम्बेडकर भवन के सद्भावना केन्द्र को अब संचालित करेंगी समूह की महिलाएं

Post Comment

Comment List

Latest News

सीकर की अर्चना ने नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीते दो गोल्ड सीकर की अर्चना ने नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीते दो गोल्ड
राजस्थान की बेटी अर्चना बिलोनिया ने थाईलैंड के पट्टाया में आयोजित 12वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते...
आप विधायक अनमोल गगन मान ने इस्तीफा दिया : निजी कारणों के चलते की राजनीति छोड़ने की घोषणा, कहा- जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी सरकार 
प्रदेश में बारिश का पैटर्न बदला : इस बार समय से पहले मानसून की एंट्री, बंगाल की खाड़ी में बैक टू बैक बने मानसूनी तंत्र से हो रही भारी बारिश
राइजिंग राजस्थान समीक्षा बैठक : एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग के लिए कार्य योजना बनाकर करें काम, मुख्यमंत्री ने कहा- निजी क्षेत्र में रोजगार सृजन के लक्ष्य की दिशा में भी यह समिट बनेगी मजबूत आधार
शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान, सफाई के लिए लोगों को किया जागरूक 
साइबर अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा : धोखाधड़ी की रकम में 26 करोड़ की कमी,  23 करोड़ रुपए पुलिस ने होल्ड कराकर कराए रिफंड 
इंडिया ग्लैम लहरिया उत्सव : मॉडल्स के फोटोशूट में दिखा फैशन ट्रेंड्स, अपने ही अंदाज में किया पेश