जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : दो हथियारबंद अपराधी गिरफ्तार, धारदार चाकू और खुर्रा बरामद; स्मैक के नशे में वारदातों को देते थे अंजाम
आरोपी रात के समय सूने मकानों और दुकानों में चोरी करते थे
भट्टाबस्ती थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध धारदार हथियार लेकर घूमने वाले दो बदमाशों जाहिद हुसैन और सोहेल को गिरफ्तार किया है
जयपुर। भट्टाबस्ती थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध धारदार हथियार लेकर घूमने वाले दो बदमाशों जाहिद हुसैन और सोहेल को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी के निर्देशन में की गई। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत गठित विशेष टीम ने आरोपियों को धर दबोचा।
थानाधिकारी हरिओम सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सूचना के आधार पर दोनों को उस समय पकड़ा जब वे वारदात की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने उनके पास से धारदार चाकू और खुर्रा बरामद किया है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी स्मैक के नशे में वारदातों को अंजाम देते हैं और नकबजनी व स्नैचिंग की घटनाओं में लिप्त रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपी रात के समय सूने मकानों और दुकानों में चोरी करते थे। इन्होंने थाना विद्याधर नगर क्षेत्र में सिलाई मशीन सहित कई चोरियां करना स्वीकार किया है। पुलिस अब इनसे और मामलों की जानकारी जुटा रही है।

Comment List