मुख्यमंत्री ने NEET-2025 टॉपर महेश कुमार को दी बधाई, कहा- इस सफलता ने पूरे राजस्थान को गौरवान्वित किया
महेश को प्रोत्साहन स्वरूप एक सम्मान-पत्र और स्मृति चिह्न भी भेंट किया
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सोमवार को NEET-2025 परीक्षा में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हनुमानगढ़ के छात्र महेश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सोमवार को NEET-2025 परीक्षा में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हनुमानगढ़ के छात्र महेश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने महेश को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महेश की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे राजस्थान को गौरवान्वित किया है। उन्होंने महेश के माता-पिता को भी उनकी प्रेरणा और समर्पण के लिए सराहा। इस दौरान महेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और कड़ी मेहनत को दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें बहुत प्रेरणा मिली और वे आगे भी चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री ने महेश को प्रोत्साहन स्वरूप एक सम्मान-पत्र और स्मृति चिह्न भी भेंट किया। इस मुलाकात ने महेश जैसे होनहार छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा और प्रतिभाओं के विकास के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी।
Comment List