मानसून की तैयारियों में जुटा स्वायत्त शासन विभाग : शासन सचिव ने तैयारियों को लेकर किया मंथन, फ़ील्ड में जाकर किया निरीक्षण
बैठक में मानसून से पूर्व की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई
स्वायत्त शासन विभाग में हाल ही में नियुक्त शासन सचिव रवि जैन ने कार्यभार संभालने के दूसरे ही दिन सक्रियता दिखाते हुए बुधवार को नगर निकायों और स्वायत्त शासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्त्वपूर्ण बैठक की
जयपुर। स्वायत्त शासन विभाग में हाल ही में नियुक्त शासन सचिव रवि जैन ने कार्यभार संभालने के दूसरे ही दिन सक्रियता दिखाते हुए बुधवार को नगर निकायों और स्वायत्त शासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्त्वपूर्ण बैठक की। बैठक में मानसून से पूर्व की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई।
जैन ने निर्देश दिए कि जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नालों की सफाई, पंपिंग मशीनों की उपलब्धता और आपदा नियंत्रण के लिए संसाधनों की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बरसात के मौसम में आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जमीनी स्तर पर तैयारियों को सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने खुले खड्डों को तत्काल भरने एवं प्रतिदिन कार्य प्रगति की जानकारी उनसे साझा करने के निर्देश भी दिए । रवि जैन ने कहा की राज्य सरकार की मंशानुसार आमजन के जीवन को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध है ।
डीएलबी निदेशक एवं विशिष्ट सचिव इंद्रजीत सिंह ने कहा की जल भराव वाले क्षेत्रों में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम एवं साइन बोर्ड लगाए जाए जिससे की कोई दुर्घटना न हो।

Comment List