आमेर महल में अगले साल हो सकती है फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग

फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन ने पिछले दिनों जयपुर आकर देखी विभिन्न लोकेशन

आमेर महल में अगले साल हो सकती है फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग

हेरा फेरी, हंगामा, हलचल, गरम मसाला, भागम भाग, चुप चुप के, ढोल, भूल भुलैया, खट्टा मीठा जैसी बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर प्रियदर्शन पिछले दिनों गुलाबी नगरी आए।

जयपुर। प्रदेश के हिस्टोरिकल मॉन्यूमेंट्स और लोकेशंस पर्यटकों के साथ ही फिल्म डायरेक्टर्स को भी प्रभावित कर रही हैं। इसी का नतीजा है कि शूटिंग के लिए डायरेक्टर्स की लिस्ट में जयपुर, उदयपुर सहित अन्य जिले शामिल हो रहे हैं। हेरा फेरी, हंगामा, हलचल, गरम मसाला, भागम भाग, चुप चुप के, ढोल, भूल भुलैया, खट्टा मीठा जैसी बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर प्रियदर्शन पिछले दिनों गुलाबी नगरी आए।

यहां आकर उन्होंने आगामी फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग के लिए विभिन्न लोकेशंस देखीं। सूत्रों की मानें तो उन्होंने आमेर महल, सागर, गलताजी, चौमूं पैलेस, पन्ना मीणा कुंड सहित अन्य लोकेशंस देखी हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार दर्शकों को फिर से गुदगुदाते हुए दिखाई देंगे। 

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन ने आमेर महल में गणेश पोल, चांदपोल गेट, सूरजपोल गेट की जगह भी शूटिंग के लिए सलेक्ट की है। इसके अतिरिक्त सागर से पहले छतरियों के आसपास भी ‘भूत बंगला’ फिल्म की शूटिंग हो सकती है। अगले साल जनवरी में यहां करीब 9 दिनों तक फिल्म की शूटिंग होना बताई जा रही है। 

दोनों की जोड़ी ने दी है कई हिट फिल्में 
जानकारी के अनुसार अभिनेता अक्षय कुमार और प्रियदर्शन ने साल 2000 में पहली बार साथ काम किया था। इनकी कॉमेडी मूवी हेरा-फेरी जबरदस्त हिट हुई थी। इसके डायलॉग्स आज भी फेमस हैं। इसके बाद साल 2005 में गरम मसाला, 2006 में भागम भाग, 2007 में भुल भुलैया सहित अन्य फिल्में ब्लॉकबस्टर रही थीं। अब ‘भूत बंगला’ फिल्म की शूटिंग में ये जोड़ी फिर साथ काम कर रही है। कहा जाए तो करीब 14 साल बाद अक्षय कुमार प्रियदर्शन के साथ काम करते देखे जाएंगे। 

Read More असर खबर का - सड़क पर पेचवर्क से मिली राहगीरों को राहत

Post Comment

Comment List