परिवहन विभाग में गार्डों के तबादले के निर्देश, हर माह होगा बदलाव
हर माह गार्डों का बदलाव सुनिश्चित करने को कहा गया
परिवहन विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए बड़ा कदम उठाया है
जयपुर। परिवहन विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए बड़ा कदम उठाया है। विभाग ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी सुरक्षा गार्ड को एक ही रीजन में छह माह से अधिक तैनात नहीं रखा जाए। इसके तहत हर माह गार्डों का बदलाव सुनिश्चित करने को कहा गया है।
परिवहन सचिव ने इस संबंध में रेक्स्को के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर निर्देश दिए कि ऐसे गार्ड लगाए जाएं जो पहले कभी परिवहन विभाग में कार्यरत न रहे हों, जिससे वे किसी स्थानीय प्रभाव या दबाव में न आएं। साथ ही, जो गार्ड अवांछित गतिविधियों में लिप्त पाए जाएं, उन्हें तुरंत ब्लैकलिस्ट किया जाए। इस निर्णय का उद्देश्य विभागीय कार्यप्रणाली को पारदर्शी, निष्पक्ष और सुरक्षित बनाना है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
15 Dec 2025 12:43:11
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...

Comment List