60 फीट गहरे कुएं के अंदर जाकर लेपर्ड को किया ट्रेंकुलाइज, नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क स्थित रेस्क्यू सेंटर ला रहे
नर लेपर्ड की उम्र करीब 12 से 15 साल के बीच है
नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क की रेस्क्यू टीम ने बुधवार को पावटा रेंज के आमलोदा गांव स्थित एक 60 फीट सूखे कुएं से नर लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया
जयपुर। नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क की रेस्क्यू टीम ने बुधवार को पावटा रेंज के आमलोदा गांव स्थित एक 60 फीट सूखे कुएं से नर लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया। बायोलॉजिकल पार्क के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर ने बताया कि कुएं के बाहर से लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज करना मुश्किल था। ऐसे में वन विभाग के स्टाफ को पिंजरे में बिठा कर कुएं में उतरा, इसके बाद लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज कर कुएं से बाहर निकला गया।
डॉ माथुर ने बताया कि नर लेपर्ड की उम्र करीब 12 से 15 साल के बीच है। इसका एक दांत भी टूटा हुआ है। साथ ही शरीर में कई जगह ज़ख्म हैं। लेपर्ड करीब पांच दिन से भूखा बताया जा रहा है। इससे पहले रेंज अधिकारी श्रुति सिंह के नेतृत्व में कुएं में सीढ़ियों के जरिए लेपर्ड को बाहर निकालने की कोशिशें की गई थी, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
लेपर्ड को रेस्क्यू कर नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क स्थित रेस्क्यू सेंटर लाया जा रहा है। यहां इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। स्वस्थ पाए जाने पर उसे पुनः जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

Comment List