वर्ल्ड लिवर डे : लिवर की बीमारी से हर साल ढाई लाख लोग मौत के शिकार, राजस्थान में 150 से ज्यादा मरीजों को लिवर ट्रांसप्लांट का इंतजार

फैटी लिवर से पीड़ित 34 से 70% महिलाओं में पीसीओएस की समस्या 

वर्ल्ड लिवर डे : लिवर की बीमारी से हर साल ढाई लाख लोग मौत के शिकार, राजस्थान में 150 से ज्यादा मरीजों को लिवर ट्रांसप्लांट का इंतजार

57 प्रतिशत डायबिटिक मरीजों को फैटी लिवर की समस्या, इनमें 26% का लिवर परमानेंट डेमेज

जयपुर। वर्तमान दौर में लिवर से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर ही अगर इलाज ले लिया जाए तो लिवर को बचाया जा सकता है, लेकिन अगर लक्षणों को नजर अंदाज कर दिया जाए तो लिवर को बचाना मुश्किल हो जाता है। यहां तक कि नौबत लिवर ट्रांसप्लांट तक की आ जाती है। राजस्थान समेत देशभर में हर साल लिवर की गंभीर बीमारी से ढ़ाई लाख से ज्यादा लोग मौत के मुंह में चले जाते हैं। 

80% खराब होने पर लिवर की बीमारी का चलता है पता
सीनियर गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. मुकेश कल्ला ने बताया कि भारत में हर साल लिवर डिजीज के कारण 2.59 लाख मौतें होती हैं, जो कि कुल मौतों का 2.95 प्रतिशत हैं। डायबिटीज ने इस गंभीरता को और बढ़ा दिया है। डायबिटीज के 57 प्रतिशत मरीजों में फैटी लिवर की समस्या होती है और अगर डायबिटीज नियंत्रित नहीं होती है तो बहुत जल्दी यह लिवर फाइब्रोसिस में विकसित होने लगती है। 

70 हजार क्रिटिकल मरीजों को लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत
डॉक्टरों के अनुसार 70 हजार क्रिटिकल मरीजों को लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत हैं। राजस्थान की बात करें तो एसएमएस अस्पताल जयपुर, एम्स जोधपुर समेत दूसरे निजी अस्पताल में ही 150 से ज्यादा मरीज लिवर ट्रांसप्लांट का इंतजार कर रहे हैं। लिवर की बीमारियों में नॉन एल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज सबसे आम बीमारी हैं। डायबिटीज के साथ यह बीमारी और गंभीर रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि डायबिटीज के 57 प्रतिशत मरीजों में फैटी लिवर देखने को मिलता हैं। अगर इनकी डायबिटीज नियंत्रित नहीं रह पाती तो इनमें से 26 प्रतिशत मरीजों का लिवर हमेशा के लिए खराब हो जाता हैं।

लक्षण शुरुआती स्टेज में नहीं दिखते
लिवर फाइब्रोसिस होना लिवर का परमानेंट डेमेज होने के समान है, जिसके बाद सिर्फ  ट्रांसप्लांट ही विकल्प बचता है। परेशान करने वाली बात यह है कि लिवर डिजीज के लक्षण शुरुआती स्टेज में नहीं दिखते और जब लिवर 80 प्रतिशत से ज्यादा खराब हो जाता है, तब इसका पता चल पता है। इसीलिए रेगुलर चेकअप कराना जरूरी है। 

Read More कानोता पुलिस को बड़ी कामयाबी, मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का भंड़ाफोड, सात आरोपी गिरफ्तार, 11 मोबाइल जब्त 

महिलाओं में मातृत्व को भी प्रभावित की लिवर डिजीज
गेस्ट्रो एंट्रोलॉजिस्ट डॉ. हर्ष उदावत ने बताया कि पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम यानी पीसीओएस महिलाओं की मातृत्व क्षमता को प्रभावित करने वाली सबसे आम बीमारियों में से एक हैं, लेकिन इसका संबंध उनके लिवर से भी जुड़ा है। फैटी लिवर से जूझ रही 34 से 70 प्रतिशत महिलाओं में पीसीओएस की समस्या भी देखने को मिल रही है, जिसके कारण उनकी मां बनने की क्षमता भी प्रभावित होती है। 

Read More कार्यकर्ताओं के समर्पण से 2028 में फिर बनेगी भाजपा सरकार: भजनलाल शर्मा

लिवर की जांच में कारगर फाइब्रो स्कैन
सीनियर गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. साकेत अग्रवाल ने बताया कि खासतौर पर लिवर सिरोसिस, लिवर कैंसर और फैटी लिवर जैसी बीमारियों में यह जांच कारगर हैं। लिवर की बीमारियों के इलाज में फाइब्रोस्कैन बड़ी उम्मीद बनकर उभरा हैं। इससे लिवर सिरोसिस की जांच महज पांच मिनट में होती है। जबकि अभी बायोप्सी जांच में पांच घंटे से ज्यादा लगते हैं। फाइब्रोस्कैन अल्ट्रासाउंड की तर्ज पर होने वाली जांच है। इससे लिवर में सिकुड़न की स्थिति साफ  हो जाती है। फैटी लिवर एवं लिवर सिरोसिस में इस जांच के जरिए निदान पाया जा सकता है।

Read More इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी ब्लैकमेलिंग का जाल: युवती ने लिव-इन का झांसा देकर 10 लाख की मांग

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प