सावन में कावड़ यात्रा के दौरान गलता तीर्थ हादसों से सुरक्षित होगा, तैनात होंगे वालिन्टियर्स
श्रद्धालुओं को मिले बेहतर सुविधाएं- कलक्टर
उन्होंने आम श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गलता तीर्थ परिसर में सरस पार्लर खोलने के सरस डेयरी प्रबन्धक को निर्देश दिए हैं।
जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि मंदिर ठिकाना गलताजी की प्रबन्ध व्यवस्था, विकास कार्यों एवं श्रद्धालुओं को मंदिर में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गलता तीर्थ मंदिर का सौन्दर्यीकरण समय पर हो। जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य गलता तीर्थ का सौन्दर्यीकरण एवं श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने आगामी मानसून के दौरान श्रावण मास में होने वाली कावड़ यात्रा मे किसी प्रकार का हादसा न हो इसको ध्यान में रखते हुए 24 घंटे सिविल डिफेन्स के वॉलिन्टियर्स की नियुक्ति करने के उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा विभाग अमित शर्मा को निर्देश दिए।
उन्होंने आम श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गलता तीर्थ परिसर में सरस पार्लर खोलने के सरस डेयरी प्रबन्धक को निर्देश दिए हैं। उन्होंने परिसर स्थित कुंडों सहित सम्पूर्ण परिसर की बेहतर साफ -सफाई व पार्किंग की व्यवस्था करवाने के साथ-साथ मंदिर परिसर में फल, फूल, माला, प्रसाद की बेहतर व्यवस्था की जाए। इसके साथ-साथ संविदा पर लगे सभी श्रमिकों को नियमानुसार नियमित रूप से पारिश्रमिक देने के लिए देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त रतनलाल योगी को निर्देश दिए हैं।
दोनों कुंडों से मिट्टी निकलवाएंगे: जिला कलक्टर ने आगामी मानसून को देखते हुए गलता परिसर स्थित क्यारा बांध एवं राजा कुंड से मिट्टी खाली कराकर चारों ओर सुरक्षा दीवार का निर्माण करने, मंदिर ठिकाना गलता जी स्वामित्व की किराये पर चल रहीं दुकानों के किराए की वर्तमान दरों के अनुसार पुन: निर्धारण कराने के संबंध में देवस्थान व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने गलता जी के समस्त विद्युत एवं पेयजल कनेक्शनों को मंदिर के नाम ट्रांसफर की कार्रवाई कराने के लिए एडीएम आशीष कुमार को दिए हैं।

Comment List