Weather Update : जयपुर सहित कई जिलों में छाए हल्के बादल, सर्दी का असर भी बढ़ा
बीकानेर में एक बार फिर सर्द हवा ने तापमान गिरा दिया
राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में आज सुबह से सर्दी का असर बढ़ा। जयपुर, कोटा, अलवर, दौसा, भरतपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में सुबह हल्का कोहरा भी रहा। बीकानेर के ग्रामीण इलाकों में घने कोहरे के कारण सुबह विजिबिलिटी शून्य हो गई थी। टोंक में 50 मीटर की विजिबिलिटी रही।
जयपुर। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में आज सुबह से सर्दी का असर बढ़ा। जयपुर, कोटा, अलवर, दौसा, भरतपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में सोमवार सुबह हल्का कोहरा भी रहा। बीकानेर के ग्रामीण इलाकों में घने कोहरे के कारण सुबह विजिबिलिटी शून्य हो गई थी। टोंक में 50 मीटर की विजिबिलिटी रही। बीकानेर में एक बार फिर सर्द हवा ने तापमान गिरा दिया है।
मौसम विभाग ने इस सप्ताह प्रदेश में मावठ का दौर शुरू होने की संभावना जताते हुए 22 जनवरी को 6 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। उधर, दिल्ली- जयपुर नेशनल हाईवे-48 पर कोटपूतली-बहरोड़ जिले के सोतानाला फ्लाईओवर के पास एक ट्रेलर पलट गया। आशंका जताई जा रही है कि घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ।

Comment List