Weather Update : प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर, जयपुर सहित कई जिलों में छाए बादल; बर्फीली हवाओं से ठिठुरन बढ़ी
उदयपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में हल्की बारिश की संभावना
प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। इसके असर से आज जयपुर सहित कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए रहे और बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। तापमान में गिरावट होने से सर्दी का असर भी बढ़ गया है। कल 28 नवंबर को अजमेर, जयपुर, उदयपुर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है।
जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। इसके असर से आज जयपुर सहित कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए रहे और बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। तापमान में गिरावट होने से सर्दी का असर भी बढ़ गया है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज जोधपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश /बूंदाबांदी होने की संभावना है।
वहीं कल 28 नवंबर को अजमेर, जयपुर, उदयपुर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम ड्राई रहेगा। साथ ही 29-30 नवंबर को राज्य के दक्षिणी में पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है। दिसंबर के प्रथम सप्ताह में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में फिर 3-4 डिग्री गिरावट होने व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं शीतलहर की संभावना है।

Comment List