अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन : जेपी नड्डा ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
नड्डा ने स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए सुधारों पर भी बात की
लोक माता देवी अहिल्याबाई होल्कर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री जेपी नड्डा ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला
जयपुर। लोक माता देवी अहिल्याबाई होल्कर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री जेपी नड्डा ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर मुझे वीरों की भूमि राजस्थान आने का अवसर मिला। अहिल्याबाई ने समाज सुधार और भारत की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने का कार्य किया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हीं समस्याओं का समाधान कर रहे हैं, जिनसे अहिल्याबाई 300 साल पहले जूझ रही थीं।"
जेपी नड्डा ने "डबल इंजन सरकार" की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सराहना की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाएं, जैसे लखपति दीदी योजना और लाडो प्रोत्साहन योजना, पूरे देश में एक उदाहरण बन चुकी हैं। उन्होंने इस सम्मेलन को एक सार्थक पहल बताते हुए कहा कि यह महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
नड्डा ने स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए सुधारों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि "हमारी पुरानी स्वास्थ्य नीति बीमार पड़ने के बाद इलाज पर केंद्रित थी, लेकिन 2017 में लागू नई स्वास्थ्य नीति में हमने यह सुनिश्चित किया कि व्यक्ति को बीमार होने से पहले ही उसका निदान हो। देशभर में 1,77,000 आयुष्मान आरोग्य केंद्र बनाए गए हैं, जहां हर व्यक्ति के 30 साल की उम्र तक उसकी हेल्थ हिस्ट्री तैयार की जाएगी।"
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के तालमेल की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि राजस्थान को स्वास्थ्य क्षेत्र में 3,000 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह डबल इंजन सरकार के कामकाज का परिणाम है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा, "अब देश में वह दौर खत्म हो गया है, जब नेता एक-दूसरे पर दोषारोपण करते थे। अब हर सरकार को अपने काम का रिपोर्ट कार्ड जनता को देना होता है। यह बदलाव प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली का परिचायक है।"
कार्यक्रम के दौरान नड्डा ने महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि ये न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही हैं, बल्कि सामाजिक विकास के नए आयाम भी स्थापित कर रही हैं।

Comment List