अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन : जेपी नड्डा ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

नड्डा ने स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए सुधारों पर भी बात की

अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन : जेपी नड्डा ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

लोक माता देवी अहिल्याबाई होल्कर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री जेपी नड्डा ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला

जयपुर। लोक माता देवी अहिल्याबाई होल्कर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री जेपी नड्डा ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर मुझे वीरों की भूमि राजस्थान आने का अवसर मिला। अहिल्याबाई ने समाज सुधार और भारत की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने का कार्य किया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हीं समस्याओं का समाधान कर रहे हैं, जिनसे अहिल्याबाई 300 साल पहले जूझ रही थीं।"

जेपी नड्डा ने "डबल इंजन सरकार" की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सराहना की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाएं, जैसे लखपति दीदी योजना और लाडो प्रोत्साहन योजना, पूरे देश में एक उदाहरण बन चुकी हैं। उन्होंने इस सम्मेलन को एक सार्थक पहल बताते हुए कहा कि यह महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

नड्डा ने स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए सुधारों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि "हमारी पुरानी स्वास्थ्य नीति बीमार पड़ने के बाद इलाज पर केंद्रित थी, लेकिन 2017 में लागू नई स्वास्थ्य नीति में हमने यह सुनिश्चित किया कि व्यक्ति को बीमार होने से पहले ही उसका निदान हो। देशभर में 1,77,000 आयुष्मान आरोग्य केंद्र बनाए गए हैं, जहां हर व्यक्ति के 30 साल की उम्र तक उसकी हेल्थ हिस्ट्री तैयार की जाएगी।"

उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के तालमेल की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि राजस्थान को स्वास्थ्य क्षेत्र में 3,000 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह डबल इंजन सरकार के कामकाज का परिणाम है।

Read More राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर विशेष : राजस्थान रोडवेज का कायाकल्प, 810 नई और 352 अनुबंधित बसों ने बदली तस्वीर

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा, "अब देश में वह दौर खत्म हो गया है, जब नेता एक-दूसरे पर दोषारोपण करते थे। अब हर सरकार को अपने काम का रिपोर्ट कार्ड जनता को देना होता है। यह बदलाव प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली का परिचायक है।"
कार्यक्रम के दौरान नड्डा ने महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि ये न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही हैं, बल्कि सामाजिक विकास के नए आयाम भी स्थापित कर रही हैं।

Read More पुलिस का शक्ति प्रदर्शन : अधिकारियों और जवानों की 425 टीमों ने 1120 जगहों पर दी एक साथ दबिश, 48 घंटों में 1024 आरोपी गिरफ्तार

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश