मोबाइल एप व मॉड्यूल्स से माइनिंग गतिविधियां संबंधित कार्य होंगे पेपरलेस, मुख्यालय व सरकार स्तर पर होगी मोनेटरिंग, आमजन को मिलेगी राहत

नहीं काटने पड़ेंगे कार्यालयों के चक्कर

मोबाइल एप व मॉड्यूल्स से माइनिंग गतिविधियां संबंधित कार्य होंगे पेपरलेस, मुख्यालय व सरकार स्तर पर होगी मोनेटरिंग, आमजन को मिलेगी राहत

खान विभाग 15 दिसंबर से पूरी तरह पेपरलेस होगा। प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने निर्देश दिए कि सभी माइनिंग गतिविधियों से जुड़े मॉड्यूल्स और मोबाइल एप पर कार्य केवल ऑनलाइन ही होगा। 1 दिसंबर से मॉनिटरिंग शुरू होगी और ऑफलाइन काम पूरी तरह बंद रहेगा। विभाग के 14 मॉड्यूल्स और 2 मोबाइल एप के उपयोग पर जोर देते हुए कार्यशालाओं में अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

जयपुर। खान विभाग में 15 दिसंबर से माइनिंग गतिविधियों से जुड़े ऑनलाईन माड्यूल्स, मोबाइल एप से संबंधित सभी कार्य पेपरलेस होंगे। खान, भूविज्ञान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रचलित मॉड्यूल्स पर विभागीय अधिकारियों को ऑनलाईन ही काम करना होगा। एक दिसंबर से इसकी मोनेटरिंग शुरु कर दी जाएगी और 15 दिसंबर के बाद इन मॉड्यूल्स पर ऑफलाइन कार्य पर पूरी तरह से रोक होगी।

प्रमुख सचिव खान टी. रविकान्त शनिवार को कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा व बीकानेर वृत के सभी अधीक्षण खनि अभियंता, खनि अभियंता, सहायक खनि अभियंता व सूचना सहायकों के ओरियंटेशन कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पंचनामा और निरीक्षण के मोबाईल एप, वेबसाइट के साथ ही 14 मॉड्यूल्स तैयार किए गये हैं। इनमें से दोनों मोबाइल एप व 14 में से अधिकांश मॉड्यूल्स उपयोग में होने के बावजूद ऑफलाइन कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि ई रवन्ना, ई पेमेंट, कॉन्ट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन, एलआईएस, माइनिंग प्लान, विभागीय बकाया, नो-ड्यूज, डिमान्ड मॉड्यूल आदि आदि मॉड्यूल्स, एप आदि का उपयोग सुनिश्चित होने से विभागीय कार्यों में पारदर्शिता, निष्पादन में तेजी, स्टेकहोल्डर्स को ऑनलाईन सुविधा के साथ ही विभागीय कार्य पेपरलेस व संबंधित लोगों को विभाग के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इससे कार्य में पारदर्शिता के साथ ही अनावश्यक दबाव भी दो चार नहीं होना पड़ेगा।  रविकान्त ने कहा कि माइंस विभाग के अधिकारी तकनीकी रुप से सक्षम होने के साथ ही तैयार मॉड्यूल्स व एप का उपयोग सहज है। ऐसे में अधिकारियों को आगे आकर ऑनलाईन सेवाओं को अपनाना होगा।

निदेशक माइंस महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि दो दिवसीय ओरियंटेशन कार्यशालाओं में पहले दिन जयपुर और रविवार को शेष वृत के अधिकारियों को उदयपुर में विस्तार से जानकारी दी जाएगीं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि 15 दिसंबर तक खान विभाग के सभी कार्यालयों में ऑनलाईन कार्य सुनिश्चित कर लिया जाएगां। रविवार को उदयपुर में उदयपुर जोधपुर आदि वृत के अधिकारियों व कार्मिकों का ओरियंटेशन कार्यक्रम रखा गया है।

अतिरिक्त निदेशक आईटी  शीतल अग्रवाल ने बताया कि जयपुर और उदयपुर में आयोजित एक-एक दिवसीय कार्यशाला में आईटी विशेषज्ञों द्वारा सभी जिज्ञासाओं का निस्तारण किया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 2 मोबाइल एप, 14 मॉड्यूल्स व 6 वेबसाइट आधारित ऑनलाईन एप्लीकेशन तैयार की गई है।

Read More मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पाली दौरा आज, मदन राठौड़ के बेटे की शादी में हिस्सा लेंगे, स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल

अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर ने बताया कि मोबाइल एप व मॉड्यूल्स का उपयोग आरंभ कर दिया गया है और अब शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित कराया जा रहा है। कार्यशाला के समापन से पहले प्रतिभागियों की ऑब्जेक्टिव परीक्षा भी ली गई है।

Read More डॉ. सत्यनारायण की डायरी ‘इस मिनखाजून में’ पर चिंतन-मनन का रोचक आयोजन

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रशांत महासागर में 1,300 मीटर गहराई में मिली सोने-चांदी की खानें : रोबोट ने दुर्लभ और रहस्यमय चीजें ढूंढ़ी, चट्टानों के लिए टुकड़े  प्रशांत महासागर में 1,300 मीटर गहराई में मिली सोने-चांदी की खानें : रोबोट ने दुर्लभ और रहस्यमय चीजें ढूंढ़ी, चट्टानों के लिए टुकड़े 
अंधेरे में भी यह शानदार तस्वीरें और वीडियो लेता है। इसके मजबूत हाथों से पानी और गैस के नमूने लेना...
भाजपा ने किए थो बड़े मगरमच्छ पकड़ने के वादे : लोगों को भ्रमित कर के वोट लेना जानते हैं, डोटासरा ने कहा- अब जेल भेजने की दे रहे धमकी 
निर्माण कार्य के दौरान बिल्डिंग के झुकने का मामला : जल्द गिराई जाएगी बिल्डिंग, प्रशासन सतर्क
उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सर्दी : खेतों में पाला पड़ना शुरू, फसलों को नुकसान
शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम