अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योग संवाद सेमिनार, योग के महत्व और प्रभावों पर विचार किए साझा
सेमिनार का विषय "योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ" निर्धारित किया
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – 2025 की तैयारियों के तहत योग संवाद पर एक काउंटडाउन सेमिनार का आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना में आयोजित हुआ।
जयपुर। केंद्रीय संचार ब्यूरो एवं पत्र सूचना कार्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – 2025 की तैयारियों के तहत योग संवाद पर एक काउंटडाउन सेमिनार का आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना में आयोजित हुआ। इस सेमिनार का विषय "योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ" निर्धारित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता प्रसिद्ध योगाचार्य ढाकाराम ने योग के वैश्विक महत्व और इसके प्रभावों पर विचार साझा किए। उनके साथ ही राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर के सहायक प्रोफेसर डॉ. पुनीत चतुर्वेदी तथा ‘बेजिक फूड’ की सह-संस्थापक सुश्री तनुश्री सिंह भी योग के स्वास्थ्य व पर्यावरण पर प्रभाव को लेकर अपने विचार प्रकट किए।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्र सूचना कार्यालय की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला ने कहा कि योग ने पूरी दुनिया में बदलाव लाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने योग को वैश्विक पहचान दिलाई है और आज पूरा विश्व योग की ओर आकर्षित हो रहा है। आयोजन योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली, मानसिक शांति और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जन जागरूकता फैलाने का प्रयास है। सेमिनार में छात्र, शोधकर्ता, आयुष विशेषज्ञ एवं आम नागरिक भाग ले रहे है।

Comment List